हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए आसान हुआ सफर, 18 पैसेंजर ट्रेनों की बढ़ी रफ्तार

अंबाला | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा 18 पैसेंजर ट्रेनों की गति में इजाफा करने का फैसला लिया गया है, जिसके चलते 4 राज्यों को जाने वाली इन ट्रेनों में कम समय में यात्री सफर तय कर सकेंगे. वर्तमान में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली इन ट्रेनों की स्पीड अब 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ऐसे में इन ट्रेनों से रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत पहुंचेगी.

Train

9 सेक्शनों में बढ़ाई गई स्पीड

अगर लिंक हाफमैन बौश (एलएचबी) वाले कोच होंगे, तो इनकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. टाइम टेबल में इन ट्रेनों का समय 90 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से दिया गया था, जिसमें अब बदलाव किया जाएगा. रेलवे की ओर से जारी आदेश में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा तक जाने वाली इन ट्रेनों में 9 सेक्शनों में स्पीड बढ़ाने की बात कही गई है.

बता दें कि अब लुधियाना से कोलकाता के लिए डेडिकेटेड रेल फ्रेट कारिडोर बिछाया जा चुका है. ऐसे में रेलवे द्वारा नई ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है और वर्तमान में संचालित हो रही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी. रेलवे के इस फैसले से अंबाला से सहारनपुर और सहारनपुर से अंबाला के बीच रोज़ाना पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले हजारों लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा.

इन रूटों पर बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

  • अंबाला- सहारनपुर सेक्शन के बीच ट्रेनों की स्पीड 110 km कर दी गई है.
  • अंबाला- साहनेवाल रूट पर भी ट्रेनें 110 km प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी.
  • इसी रूट पर एलएचबी वाली ट्रेनें भी संचालित होती हैं, जिसकी स्पीड अब 130 km होगी.
  • चंडीगढ़- कालका (अप एंड डाउन) सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड 75 km की होगी.

इन सेक्शन पर बढ़ी रफ्तार

राजपुरा- बठिंडा (अप एंड डाउन), लुधियाना- धूरी- जाखल (अप एंड डाउन), अंबाला- चंडीगढ़ (अप एंड डाउन), चंडीगढ़- साहनेवाल (अप एंड डाउन), सरहिंद- नगल डैम- दौलतपुर (अप एंड डाउन) सेक्शन पर अब ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से संचालित होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit