अंबाला | त्योहारी सीजन पर यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने और अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में कई रूटों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है. वहीं, इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे ने 24 नवंबर से 2 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. पहला अंबाला से रक्सौल और दूसरी दिल्ली से रक्सौल के लिए चलेगी. खास बात यह है कि एक ट्रेन रक्सौल- नरकटियागंज के रास्ते आनंद विहार के लिए चलेगी.
पूजा स्पेशल 2 ट्रेनों का संचालन
हाजीपुर मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि नरकटियागंज होते हुए 2 पूजा स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएगी. एक सहरसा से अंबाला कैंट और दूसरी रक्सौल से आनंद विहार के लिए 24 नवंबर से चलाई जाएगी. ये ट्रेनें समस्तीपुर- रक्सौल- नरकटियागंज- गोरखपुर- मुरादाबाद के रास्ते अम्बाला कैंट तथा दूसरी रक्सौल- नरकटियागंज के रास्ते आनंद विहार के लिए चलेगी.
ये रहेगा शेड्यूल
ट्रेन नंबर 05577 सहरसा-अंबाला कैंट पूजा स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 7 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए अगले दिन शनिवार को 11 बजकर 15 मिनट पर अंबाला कैंट पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 05578 अंबाला कैंट- सहरसा स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को अंबाला कैंट से 03 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सहरसा स्टेशन पर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
दोनों दिशाओं में इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर तथा साधारण श्रेणी के 10- 10 कोच रहेंगे.
रक्सौल से आनंद विहार
ट्रेन नंबर 05531 रक्सौल- आनंद विहार स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 10 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजे आनंद विहार स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 05532 आनंद विहार- रक्सौल स्पेशल 27 नवंबर से 11 दिसम्बर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 8:00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर ढाई बजे रक्सौल पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!