अंबाला । हाल ही के दिनों में अंबाला से ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनकर आप सभी हैरान हो जाएंगे. अंबाला के एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी एक अलग अंदाज में की. बता दे कि उन्होंने अपनी बेटी की लड़कों की तरह घुड़चढ़ी कराई, जिसको देखकर सभी हैरान हो गए. इस शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई काफी वायरल
आमतौर पर देखा जाता है कि लड़के की ही घुड़चढ़ी कराई जाती है, परंतु आज लड़का और लड़की एक समान है. इसी संदेश को देने के लिए परिवार ने अपनी बेटी की घुड़चढ़ी कराई. इसके जरिए वे समाज में एक अच्छा संदेश देना चाहते हैं. लड़की वालों के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है. यह खबर हरियाणा के अंबाला की बताई जा रही है, जहां लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी में घुड़चढ़ी करवाई. लड़की का नाम प्रिया बताया जा रहा है. इस दुल्हन के माता पिता ने समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए ऐसा किया. यह उनके परिवार में भी पहली बार है कि जब किसी लड़की की घुड़चढ़ी करवाई गई हो.
वही मीडिया से बातचीत करते हुए दुल्हन के माता-पिता ने बताया कि आज के समय में लोग लड़का और लड़की एक समान होने की बात सिर्फ कहते हैं, लेकिन असल में इसे मानता कोई नहीं. इस परिवार ने समानता का संदेश देने के लिए ही यह कदम उठाया है. इस परिवार के अनुसार लड़कियों को भी लड़कों के समान ही अधिकार मिलने चाहिए. वही माता पिता के इस कदम से दुल्हन प्रिया भी बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि जब वे लॉ की पढ़ाई कर रही थी, तो कई लोगों ने उनके माता पिता को बेटी को न पढ़ाने की सलाह दी थी. लेकिन प्रिया के माता-पिता ने किसी की भी कोई बात नहीं सुनी और अपनी बेटी को बेटों जैसा ही प्यार दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!