अंबाला | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 30 दिसंबर को 6 वंदे भारत एक्सप्रेस और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है. इनमें से 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात हरियाणा को भी मिली है जिनका ठहराव अंबाला कैंट स्टेशन पर रहेगा. कटरा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत 4 जनवरी से और अमृतसर से पुरानी दिल्ली चलने वाली वंदे भारत 6 जनवरी से पटरी पर होगी.
कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस
मेड इन इंडिया ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 km प्रति घंटा की रफ्तार से अपना सफर तय करेगी. वहीं, इन ट्रेनों में आपको कई तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देखने को मिलेगा. मेट्रो की तर्ज पर प्रत्येक कोच में बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देगा कि ट्रेन कहां से कहां जा रही है, कौन सा स्टेशन आ गया है, अगले स्टेशन की दूरी कितनी है, ट्रेन की रफ्तार कितनी है. ऐसी तमाम जानकारियां आपको इंग्लिश और हिंदी में सुनाई देगी.
सीसीटीवी के साथ वॉयस रिकार्डिंग की सुविधा
सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती के लिए प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ट्रेन में वॉइस रिकार्डिंग सिस्टम भी एक्टिव हैं. ट्रायल के दौरान सामने आया कि एक आरपीएफ जवान दूसरी सीट पर पैर रखकर बैठा हुआ था तो उसे 15 मिनट बाद ही कॉल करके बैठने का तरीका समझाया गया. सीसीटीवी और वॉयस रिकार्डिंग के साथ- साथ जीपीएस सिस्टम से ट्रेन में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और इसके लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
सेंसर से लैस दरवाजे
वंदे भारत में एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए सेंसर से लैस दरवाजे लगाए हैं. इसके साथ ही, हर कोच व विंडों के पास इमरजेंसी टॉक-बैंक यूनिट लगाया गया है. अपनी बात रखने के लिए सेंटर में दिए एक बटन को दबाना होगा. उसके बाद, माइक में अपनी बात रखनी होगी. यही नहीं, ट्रेन में जहां सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं तो वहीं सीट के ऊपर ऐसी लाइट लगाई गई हैं जो टच होते ही रोशनी करती हैं.
खिड़की बंद हुए बगैर नहीं चलेगी ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन की एक खासियत यह भी है कि जब तक ट्रेन की सभी खिड़कियां बंद नहीं होगी तब तक ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी. यदि खुली खिड़की के साथ ट्रेन चल भी पड़ी तो 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलकर एकदम बंद हो जाएगी. सफर के दौरान जिस साइड भी स्टेशन आएगा, पायलट उसी तरफ की खिड़कियां खोलेगा.
कटरा- नई दिल्ली वंदे भारत का शेड्यूल
ट्रेन नंबर 22478 कटरा से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 11:44 बजे अंबाला कैंट और दोपहर 2 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 22477 नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे चलकर शाम 5:10 बजे अंबाला कैंट और रात 11 बजे कटरा पहुंचेगी. बीच रास्ते ट्रेन का ठहराव जम्मू, लुधियाना और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशनों पर होगा.
अमृतसर- पुरानी दिल्ली वंदे भारत का शेड्यूल
अमृतसर- पुरानी दिल्ली वंदे भारत ट्रेन नंबर 22488 अमृतसर से सुबह 8.20 बजे रवाना होकर सुबह 11:34 बजे अंबाला कैंट और दोपहर 1:50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 22487 पुरानी दिल्ली से दोपहर 3:15 बजे रवाना होकर 5:27 बजे अंबाला कैंट और रात 8:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी. बीच रास्ते ट्रेन का ब्यास, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना, साहनेवाल और अंबाला कैंट स्टेशनों पर 2-2 मिनट का ठहराव होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!