हरियाणा सहित 4 राज्यों के खूब काम आएगा ये नया एक्सप्रेसवे, UP तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

अंबाला | हरियाणा की BJP सरकार सूबे में सड़क कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछा रही है. लोगों के सफर को आरामदायक और कम समय में तय हो सकें, इसके लिए दूसरे राज्यों तक सीधे हाइवे से जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाला से उत्तर प्रदेश के शामली तक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है.

express way

4 राज्यों को बढ़िया फायदा

120 किलोमीटर लंबे इस सिक्स लेन एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 3,660 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. 4 राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. हरियाणा में अंबाला- शामली एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 75 किलोमीटर है, जबकि उत्तर प्रदेश में इसकी लंबाई 45 किलोमीटर रहेगी.

अंबाला- शामली एक्‍सप्रेसवे के लिए हरियाणा के अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर और UP में सहारनपुर व शामली जिले की जमीन का अधिग्रहण हुआ है. अम्बाला के 58, यमुनानगर के 12 और शामली जिले की 24 गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई है. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है.

हरियाणा के हिस्‍से पर लगभग हर जगह अर्थवर्क, जिसमें भूमि समतलीकरण और मिट्टी डालना भी शामिल है, चल रहा है. इस एक्‍सप्रेसेवे के रास्‍ते में यमुना नदी भी आ रही है. हरियाणा वाले हिस्‍से में यमुना पर पुल बनाने को सभी पीअर्स बना दिए गए हैं और पीअर कैप भी लगा दी गई हैं.

हरियाणा में यहां से होगा शुरू

अंबाला- शामली एक्‍सप्रेसवे हरियाणा के अंबाला स्थित अम्बाला- चंडीगढ़ रोड़ से बनना शुरू हुआ है. हरियाणा से यह यूपी के शामली जिले में प्रवेश करेगा और वहां से थाना भवन तक जाएगा. थाना भवन में यह दिल्ली- शामली- सहारनपुर फोरलेन को जोड़ते हुए दिल्ली- देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर में जाकर मिलेगा.

सफर में बचेगा आधा समय

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से पश्चिमी यूपी के साथ हरियाणा के उत्तरी व पश्चिमी जिलों, पश्चिमी राजस्‍थान और पंजाब की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. अभी अम्बाला से शामली जाने के लिए कोई सीधा रास्‍ता नहीं है और करनाल होकर जाना पड़ता है. इसमें दो से ढाई घंटे तक समय लगता हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद एक से डेढ़ घंटे में ही यह सफर पूरा हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!