अम्बाला | इस वर्ष जनवरी माह की 15 से 30 तारीख़ तक छावनी स्थित खड्गा स्टेडियम में भारतीय सेना भर्ती में कुल सात राज्यों की महिला, सेना पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए शामिल हो सकती हैं. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 5172 महिलाओं ने आवेदन जमा किया है. यहां हम आप को विशेष रूप से बता दें कि इस सेना भर्ती में हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली और चंडीगढ़ से सभी महिला प्रतिभागी हिस्सा लेने के लिए पहुंच सकती हैं.
कोविड नियमों के अंतर्गत सभी कैंडिडेट के रहने के लिए किए गए इंतजाम
बीते सोमवार को ही डीसी अशोक कुमार जी ने इस विषय पर गंभीरता से बात करते हुए साफ तौर पर कहा है कि भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की जा सकती है. इस सेना भर्ती के अंदर हर रोज लगभग कुल 450 अभ्यर्थी हिस्सा लेने पहुंच सकते हैं. डीसी की ओर से छावनी एसडीएम को साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा है कि इस भर्ती प्रत्येक प्रक्रिया को देखते हुए वे अंबाला छावनी में धर्मशालाओं, बैक्वेटहॉल में प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
उन्होंने डिप्टी सिविल सर्जन को भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत महिला मेडिकल ऑफिसर के साथ- साथ नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ- साथ ड्यूटी पर तैनात होने वाले स्टाफ के लिए कोविड -19 के अन्तर्गत फेस शील्ड, ग्लब्स, सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के लिए भी सख्ती से लागू किए गए नियमों का पालन करने के लिए आदेश जारी किए हैं.
महिला पुलिस कर्मचारियों को किया गया तैनात, रैपिड एंटीजेंट किट में कोविड कैंडिडेट को किया जाएगा आइसोलेट
साथ ही साथ हम आपको विशेष रूप से बता दें कि सेना भर्ती स्थल पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था लागू करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से यदि किसी भी प्रतिभागी में कोविड महामारी के लक्षण दिखाई देते हैं तो रैपिड एंटीजेंट किट की सहायता से से उसके सैंपल मौके पर ही लिए जाएंगे और उसे वहीं से आईसोलेट करने के लिए खास तौर पर आदेश दिए हैं. इसी तरह से उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को रैली स्थल के आस पास पैट्रोलिंग की व्यवस्था और महिला सेना की भर्ती प्रक्रिया का खास तौर पर ध्यान रखते हुए जांच के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए.
विशेष प्रबंधों के लिए सभी अधिकारियों को जारी हुए निर्देश
जीएम रोडवेज को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड अंबाला छावनी से सभी इच्छुक कैंडिडेट्स को रैली स्थल तक लाने के लिए बसों की व्यवस्था करने, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने, सीसीटीवी, इंटरनेट डोंगल, लैपटॉप, ब्राडबैंड कनेक्शन के इंतजाम के लिए डीआईओ व जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को उनके विभागों से जुड़े जरूरी कामों को करने के लिए भी आदेश दिए गए हैं. अपनी बात का अंत करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए जिला राजस्व अधिकारी कैप्टन विनोद शर्मा जी को नोडल अधिकारी का पद संभालने के लिए नियुक्त किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!