7 सीटर गाड़ी रेनॉल्ट ट्राइबर पर मिल रहा 35 हजार रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी मई के महीने के बचे हुए दिनों में नई 7 सीटर गाड़ी अपने घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि देश की सबसे सस्ती 7 सीटर रेनॉल्ट ट्राइबर पर इन दिनों शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. अगर आप इस महीने के बचे हुए दिनों में इस गाड़ी को अपने घर लाते हैं, तो आपको 35,000 रुपये तक का फायदा मिलने वाला है.

Renault

इसमें 10 हजार रूपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रूपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक लॉयल्टी कैश बेनिफिट मिल रहा है. आज की इस खबर में हम आपको इस गाड़ी में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले है.

क्या रहेगी कीमत

अगर इस SUV में पावरट्रेन की बात की जाए, तो 1.0 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. इस कार का इंजन 71 bhp की अधिकतम पावर और 96 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह गाड़ी 18 से 19 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है. 7 सीटर एसयूवी की शुरुआती कीमत भारत में 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.97 लाख रुपए तक जाती हैं.

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात की जाए, तो ग्राहकों को ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला 8 इंच का टच स्क्रीन एंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है. इसके अलावा, आपको इस SUV गाड़ी में कार के केबिन में ग्राहकों को 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स भी मिलने वाले है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit