ऑटोमोबाइल डेस्क | इन दिनों भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है. इसकी मुख्य वजह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि होना भी है. देश में कई टू व्हीलर कंपनियां भी मौजूद है. जिनकी तरफ से समय- समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शानदार ऑफर दिए जाते हैं. यदि हम इलेक्ट्रिक स्कूटर परचेज करते हैं तो इससे ना केवल हमारे आने- जाने का खर्च कम होता है बल्कि पर्यावरण को नुकसान भी कम होता है. वहीं, बैटरी से चलने वाले स्कूटर को खरीदने के लिए भी सरकार के तरफ से सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर
यदि आप अच्छी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कीमत थोड़ी ज्यादा देनी होगी. आज हम आपको एक ऐसी ही डील के बारे में बताने वाले हैं, जिससे नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा. खासतौर पर जिन लोगों का बजट कम है, उनके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का एक शानदार अवसर है. देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर आपको कई तरह के बेनिफिट्स भी दे रही है.
ग्राहकों को मिल रहा शानदार ऑफर
यदि भारतीय बाजारों में एथर एनर्जी के स्कूटर की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से Ather 450X और Ahter 450S की बिक्री की जाती है. एथर 450S सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी की तरफ से इस स्कूटर पर एक ऑफर भी दिया जा रहा है. आप भी वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इस ऑफर के तहत, कस्टमर जीरो डाउन पेमेंट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी कर सकते हैं. यदि आप भी इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो लोन पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. यदि आप जीरो पेमेंट पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बेनिफिट लेना चाहते हैं तो आपको एक्सचेंज के तहत ही यह बेनिफिट मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!