Bajaj Chetak ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत और फीचर कर देंगे हैरान

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बजाज ऑटो की तरफ से भारतीय बाजारों में अपडेटेड चेतक (Bajaj Chetak) को लांच कर दिया गया है. कंपनी की तरफ से इस स्कूटर को अर्बन ओर प्रीमियम 2 वेरिएंट में बेचा जाएगा.

Bajaj Chetak

जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके अर्बन वेरिएंट की कीमत 1 लाख 11 हजार 501 रुपए और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1 लाख 35 हजार 463 रुपये होने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

बजाज ने लांच किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक के अर्बन वेरिएंट की बात की जाए, तो इसमें आपको 113 किलोमीटर की रेंज और 650 W ऑफ- बोर्ड चार्जर के साथ आता है. वहीं, बैटरी पैक को चार्ज करने में महज 4 घंटे 50 मिनट का ही समय लेता है.

यदि चेतक प्रीमियम की बात की जाए, तो इसमें आपको 108 किमी की रेंज और इसकी टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा होने वाली है. Bajaj TecPac मूल रूप से टर्न- बाय- टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और डिस्प्ले थीम शामिल हैं.

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

इसमें आपको हिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्पोर्ट्स मोड और स्टैंडर्ड मॉडल पर 63 किमी प्रति घंटे की तुलना में 73 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर की गई है. अब ऑफर पर एक नई कलरस्क्रीन भी है. अगर आप चाहे तो Bajaj TecPac को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

इसको लेकर कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इनका उद्देश्य चेतक रेंज को अपडेटेड करते रहना और ग्राहकों को एक बेहतर राइटिंग एक्सपीरियंस प्रदान करना है. इसी वजह से कंपनी की तरफ से समय- समय में पर अपडेट के साथ लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किए जाते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit