ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी मारुति की नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह एक लग्जरी कार खरीदे. पिछले दो महीनों से भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट छाई हुई है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. बता दें कि सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी मारुति सुजुकी स्विफ्ट के दो सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है. Maruti Suzuki Swift VXI और Maruti Suzuki Swift ZXI दोनों ही सीएनजी वेरिएंट है.
लेटेस्ट फीचर के साथ- साथ दोनों ही माइलेज के मामले में भी काफी दमदार है. स्विफ्ट सीएनजी की माइलेज 30.90Km/Kg तक की है. यह गाड़ी 6 शानदार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. साथ ही, इसमें आपको कई शानदार लेटेस्ट फीचर भी देखने को मिलते हैं.
Maruti Suzuki Swift VXI
मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी की एक शानदार गाड़ी है. यदि आप भी इसे परचेस करना चाहते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.85 लाख रुपये है. ऑन रोड आपको यह गाड़ी 8 लाख 90 हजार 763 रुपये में मिल जाएगी. यदि आप इस गाड़ी को डाउन पेमेंट के साथ EMI पर परचेज करना चाहते हैं, तो ऐसा भी कर सकते हैं. मान लीजिए आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं. उसके बाद, इसे फाइनेंस करवाते हैं तो आपको 7 लाख 90 हजार 763 रुपये का लोन लेना होगा.
अगर आप 9% ब्याज दर के हिसाब से 5 साल की अवधि के लिए लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो फिर आपको अगले 60 महीनों के लिए 16,415 रुपए की ईएमआई का भुगतान करना होगा. सीएनजी स्विफ्ट के इस मॉडल को फाइनेंस करवाने पर करीब आपको 1.95 लाख रुपये तक के ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है.
जानिये Maruti Suzuki Swift ZXI के बारे में…
मारुति सुजुकी स्विफ्ट जेडएक्सआई सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 8.53 लाख रुपये के आसपास है और यह गाड़ी आपको ऑन रोड 9 लाख 66 हजार 50 रुपये में पडने वाली है. यदि आप भी इस गाड़ी को 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देखकर फाइनेंस करवाते हैं, तो आपको तकरीबन आठ लाख रुपए से ज्यादा का लोन लेना होगा.
अगर आप 5 साल की अवधि के लिए लोन करवाते हैं, तो आपको 9% के हिसाब से ब्याज दर देना होगा और अगले 5 सालों के लिए आपको हर महीने करीब 18,000 रुपए की इंस्टॉलमेंट का भुगतान करना होगा. इस स्विफ्ट गाड़ी पर आपको तकरीबन 2 रुपये से ज्यादा के ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!