क्या CNG वेरिएंट में आएगी टाटा नेक्सन? देखें वायरल खबर की सच्चाई

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही टाटा की तरफ से अपनी बहुप्रतीक्षित नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन EV फेसलिफ्ट को लांच किया गया था. अब टाटा की तरफ से एक और बड़ा कदम उठाते हुए कई सेगमेंट में फर्स्ट फीचर की पेशकश की गई है.

Tata

जानकारी देते हुए बताया गया कि टाटा ने ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार ही कई तरह के वेरिएंट भी पेश किए हैं. इन सबके बावजूद भी नेक्सन फेसलिफ्ट में एक चीज की कमी है, क्या आप इस बारे में अनुमान लगा सकते हैं.

क्या लॉन्च हो सकती है टाटा की यह कार

खबरें सामने आ रही है कि भविष्य में टाटा की तरफ से इस वेरिएंट को CNG वर्जन में भी पेश किया जा सकता है, इस प्रकार की कई खबरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वायरल हो रही रील के अनुसार, एक व्यक्ति को नेक्सन EV की जांच करते हुए देखा जा सकता है. इसके इंस्ट्रूमेंट कलस्टर में अजीब तरह से ही सीएनजी बार दिखाया गया है. आमतौर पर कार निर्माताओं की तरफ से बहुत- सारे पार्ट शेयरिंग किए जाते है. यह नेक्सन और नेक्सन EV पर भी देखा जा सकता है.

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेंद्र चंद्रा की तरफ से हाल ही में एक इंटरव्यू दिया गया है, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि भविष्य में डीजल इंजन की कीमत पर सीएनजी एक प्रमुख खिलाडी बन जाएगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि नेक्सन सीएनजी पाइपलाइन में है.

कीमत में भी हो सकती है वृद्धि

अगर कंपनी टर्बो- पैट्रोल इंजन पर सीएनजी ऑप्शन देता है, तो यह वाकई में काफी दिलचस्प होगा. वर्तमान में कोई भी कार निर्माता टर्बो पैट्रोल सीएनजी विकल्प नहीं दे रहा है. किआ और हुंडई जैसे कुछ निर्माता ने भी इस पर काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली. अगर टाटा ऐसा करता है, तो नेक्सन भारत में पहली टर्बो- पैट्रोल सीएनजी कर बन सकती है. इस वजह से इस गाड़ी की कीमतें भी 80,000 से 1 लाख रूपये तक महंगी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!