ऑटोमोबाइल डेस्क | साल 2022 खत्म होने में महज 3 दिन बचे हुए हैं. व्हीकल मैन्युफैक्चर कंपनियों की तरफ से पहले ही 1 जनवरी से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है. साथ ही, कंपनी की तरफ से स्टॉक क्लियर करने और कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए ईयर एंड ऑफर की बारिश शुरू कर दी गई है. इसके अलावा, स्कॉर्पियो एन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा XUV700 जैसे टॉप मॉडल पर अब भी लंबी वेटिंग चल रही है, इन पर कोई भी डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.
व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी सिलेक्टेड मॉडल पर 5 % से लेकर 2.5 लाख रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इन कंपनियों में टाटा, मारुति सुजुकी, महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और जीप शामिल है. ऐसे में यदि आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप अच्छा डिस्काउंट ले सकते हैं.
साल के अंत में इन गाड़ियों पर दिया जा रहा है बंपर डिस्काउंट
Tata: टाटा मोटर्स जनवरी के महीने में अपने व्हीकल की कीमतें बढ़ाने वाली है इसीलिए अब कंपनी कैश डिस्काउंट और एक्सचेज बेनिफिट ऑफर कर रही है. कंपनी अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल सफारी और हैरीयर के अलावा टियागो और तिगोर जैसे अन्य मॉडलों पर भी छूट दे रही है.
- सफारी – 1 लाख रूपये
- हैरियर – 1 लाख रूपये
- टियागो – 38 हजार रूपये
- टिगोर – 43 हजार रूपये
महिंद्रा: भारत में सबसे सेफ कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा है. कंपनी की तरफ से अपने व्हीकल पर 1 लाख रूपये तक की डिस्काउंट ऑफर की जा रही है.
- मराज्जो -67,200 रूपये
- बोलेरो – 95 हजार रूपये
- XUV 300 – 1 लाख रूपये
होंडा: होंडा अपनी wr-v क्रॉसओवर और होंडा सिटी सेडान पर 75 हजार रूपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. बता दें कि होंडा सिटी की तरफ से सिलेक्टेड वैरीअंट पर ही ऑफर दिए जा रहे हैं.
- होंडा सिटी 5 Gen – 75 हजार रूपये
- होंडा WRV – 75 हजार रूपये