ऑटोमोबाइल डेस्क | इस साल अगस्त महीने में Ola S1 X + को भारत में लॉन्च किया गया था. कंपनी की तरफ से इस स्कूटर को 1 लाख 10 हजार रुपये की एक्सेस शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने भारत मे ओला इलेक्ट्रिक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है. यदि आप भी यह स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.
कंपनी की तरफ से इस पर 20 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, यानी कि अब आप इसे महज 89,999 रुपये में अपने घर ला पाएंगे. आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.
मिल रहे ये लेटेस्ट फीचर्स
कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि नए ओला स्कूटर को जेन 2 प्लेटफार्म पर बनाया गया है, जो अब ओला इलेक्ट्रिक के लाइनअप के सभी स्कूटरो पर बेस्ड है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि नया प्लेटफार्म स्कूटर के डिजाइन में काफी हद तक सुधार लाने में कारगर साबित हुआ. इसके फीचर्स की बात की जाए तो Ola S1 X+ 6kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 8bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है. यह स्कूटर महज 3.3 सेकेंड में 40kmph की रफ्तार पकड सकता है.
मिल रहा डिस्काउंट ऑफर
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph की है. यह मॉडल 3kWh की बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 151 किमी की रेंज देने मे सक्षम है. यदि आप भी इस स्कूटर को इसी महीने अपने घर लाना चाहते हैं, तो आपको अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा हैं. डिस्काउंट के साथ- साथ आपको सभी जैन के स्कूटर पर विस्तारित वारंटी पर 50% की छूट व प्रत्येक रेफरल पर 2 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!