ऑटोमोबाइल डेस्क | हार्ले- डेविडसन की पहली बाइक मेड इन इंडिया भारत में 3 जुलाई को लॉन्च हो चुकी है. इस बाइक का ग्राहक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. कंपनी की तरफ से ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए 4 जुलाई से हार्ले डेविडसन X- 440 की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
हार्ले- डेविडसन की ये एंट्री बाइक कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती और रोडस्टर क्रूजर बाइक है. कंपनी ने अपनी इस बाइक को तीन वैरीअंट में पेश किया है. वहीं, इस बाइक की शुरुआती कीमत भी 2.29 लाख रुपए रखी गई है.
4 जुलाई से शुरू हो चुकी है हार्ले- डेविडसन X440 की बुकिंग
इस बाइक को अमेरिकी कंपनी ने हीरो मोटर कॉर्प के साथ मिलकर डेवलप किया है. दोनों ही कंपनियों की तरफ से साल 2021 में इस बाइक की पार्टनरशिप की घोषणा की गई थी. कंपनी की तरफ से इस बाइक को राजस्थान के नीमराणा में बनाया जा रहा है. वहीं से दुनिया भर में इसे एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. भारत में हीरो की डीलरशिप के तहत इसकी बिक्री होंगी. न्यू हार्ले डेविडसन X440 में कई लेटेस्ट फीचर भी होने वाले हैं.
दमदार है बाइक का इंजन
वहीं, इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो न्यू हार्ले- डेविडसन X440 में स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, LED DRLs के साथ गोल हेडलाइट, हेडलाइट के ऊपर राउंड स्पीडोमीटर, चौड़े हैंडल बार के साथ इंडिकेटर्स और मिरर्स दिए गए हैं. बाइक में हेडलाइट में रिंग जैसा LED प्रोजेक्टर दिया गया है. जिसके ऊपर ही हार्ले- डेविडसन लिखा हुआ है.
इस बाइक में सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. यदि बाइक के इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने हार्ले- डेविडसन X440 में 440CC का ऑयल- कूल्ड, सिंगल- सिलेंडर इंजन दिया है, जिसे 6- स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है. यह इंजन 27 bhp की पॉवर और 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!