ऑटोमोबाइल डेस्क | हीरो मोटोकॉर्प ने आज बड़ा धमाका करते हुए अपने ईवी ब्रांड वीड़ा (Hero VIDA) के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसे वीड़ा V1 pro और V1 प्लस वरिएंट के साथ लांच किया गया है. V1 प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रूपये और प्रो की कीमत 1.59 लाख रूपये रखी गई है. इस स्कूटर की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. बता दें कि इस स्कूटर के साथ वीड़ा प्लेटफार्म और वीडा सर्वसिस भी लांच की गई है. इन दोनों ही स्कूटर की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, वही फास्ट चार्जिंग के लिए 1.2km/min का समय लगेंगा.
बाजार में धूम मचाएगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
V1 प्रो 0 से 40 किलोमीटर स्पीड 3.2 सेकंड में और प्लस 3.4 सेकंड में हासिल कर लेगी. एक बार चार्ज करने पर आप V1 को 165 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं. वही वी प्लस में 143 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.
कंपनी के सीईओ पवन मुंजाल ने लॉन्चिंग इवेंट में जानकारी देते हुए बताया कि जब इस प्रोडक्ट को बनाया जा रहा था, तभी उन्होंने सोच लिया था कि यह सिर्फ एक नया प्रोडक्ट नहीं होगा. प्रोडक्ट से आगे सोचना था, प्लेनेट के बारे में सोचना था.
कैसे पड़ा इसका नाम वीडा
सैकड़ों नाम सोचने के बाद सुबह जब वह एक दोस्त से बात कर रहे थे, तो इस दौरान उसने नाम वीड़ा सजेस्ट किया, इसका मतलब लाइफ होता है. हीरो मोटोकॉर्प की एथर एनर्जी के साथ भी पार्टनरशिप है, जो उसके चार्जिंग नेटवर्क और इक्विपमेंट ऑफर कर सकती है.
हीरो की तरफ से हाल ही में एक ट्वीट भी किया गया था, जिसमें लिखा गया था कि आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर पर, पार्किंग पर और पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों पर भी चार्ज कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!