ऑटोमोबाइल डेस्क | साल के आखिरी महीने यानि 1 दिसंबर से Hero मोटोकॉर्प के वाहन खरीदने के इच्छुक लोगों को महंगाई का झटका लगने जा रहा है. कंपनी ने एक दिसंबर से अपने दोपहिया वाहनों की कीमत में 1,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. इससे Hero डीलक्स, स्प्लेंडर और पैशन सहित अन्य दोपहिया वाहन महंगे हो जाएंगे.
कीमतों में बढ़ोतरी की ये है वजह
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर निरंजन गुप्ता ने बताया कि मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है. उन्होंने बताया कि मेकिंग कॉस्ट की वजह से दोपहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. महंगाई की वजह से वाहनों के अलग- अलग कॉम्पोनेंट्स की लागत में वृद्धि हुई है इसलिए इनकी ओवर ऑल मेकिंग बढ़ी है. ऐसे में दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि करना अनिवार्य हो गया है.
सभी वाहनों की कीमत में अलग- अलग बढ़ोतरी
निरंजन गुप्ता ने बताया कि 1 दिसंबर से सभी वाहनों की कीमतों में अलग- अलग बढ़ोतरी होगी और इनकी कीमतों में लगभग 1,500 रुपए तक का इजाफा देखने को मिलेगा. बता दें कि हीरो की Splendor बाइक कई महीनों से देशभर में लोगों की पसंद के तौर पर पहले नंबर पर बनी हुई है. अक्टूबर में हीरो ने स्प्लेंडर की 2,61,721 यूनिट बेचीं है.
लगातार बढ़ रही है कीमतें
बता दें कि इससे पहले इसी साल सितंबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. तब कंपनी ने सभी दोपहिया मॉडल की एक्स- शोरूम कीमत में 1,000 रुपए से 3,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले साल 2021 में भी कंपनी द्वारा अपने वाहनों की कीमतों में चार बार बढ़ोतरी की गई थी और तब भी कीमतें बढ़ाने के पीछे कंपनी ने कच्चे माल का महंगा होना ही वजह बताई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!