Honda Activa को एडवांस फीचर के साथ किया गया लॉन्च, बदल गया चलाने का अहसास

टेक डेस्क | होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया की तरफ से आज आखिरकार बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Honda Activa H-Smart को एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया. बता दें कि नए स्कूटर के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. यदि फीचर्स की बात की जाए तो स्कूटर फीचर्स के मामलों में काफी खास होने वाला है. स्कूटर में कंपनी ने नए Smart Key के साथ कई एडवांस फीचर भी दिए हैं. एडवांस फीचर की वजह से आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी बढ़िया रहने वाला है.

honda

खत्म हुआ ग्राहकों का इंतजार

नई एक्टिवा में एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है. यह फीचर वाहन को चोरी होने से बचाने में मदद करता है. आज की इस खबर में हम आपको Honda Activa H- Smart के फीचर्स के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे. इस स्कूटर की लंबाई 1833 mm, चौड़ाई 697 एमएम, ऊंचाई 1156 एमएम, व्हीलबेस 1260 एमएम और 162 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इसके स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट का वजन 106 किलोग्राम और स्मार्ट वैरियंट का वजन 105 किलोग्राम है. इस स्कूटर में आपको 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा.

इन एडवांस फीचर से लैस है होंडा एक्टिवा

इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में हाइलोजन लैंप, डीलक्स और स्मार्ट वेरिएंट में LED हैंड लैंप मिलता है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि आपका स्कूटर आपके नजरों से दूर होने के बावजूद भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. एंटी थेफ्ट सिस्टम आपके स्कूटर को पूरी तरह सुरक्षित रखने में मदद करेगा. आप अपने स्कूटर को कहीं भी पार्क करते हैं तो आपको बार- बार लॉक करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप जैसे ही स्कूटर से 2 मीटर दूर जाते हैं इमोबिलाइजर फंक्शन एक्टिवेट हो जाता है और स्मार्ट Key लॉक को कंट्रोल करना शुरू कर देता है.

बार-बार नहीं होगी लॉक या अनलॉक करने की आवश्यकता

आमतौर पर स्कूटर के किसी फंक्शन को लॉक या अनलॉक करने के लिए आपको उसे मैनुअली ऑपरेट करना पड़ता है परंतु नई एक्टिवा के साथ ऐसा नहीं है. आप स्मार्ट Key के जरिए आसानी से स्कूटर सीट, फ्यूल कैप, हैंडल आदि को आसानी से लॉक और अनलॉक कर पाएंगे. इसके लिए जरूरी है कि आपको स्मार्ट Key को स्कूटर से 2 मीटर के दायरे में ही रखना होगा. होंडा एक्टिवा की स्टार्टिंग को सुगम बनाने के लिए कंपनी की तरफ से इसमें स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम को शामिल किया गया है. इसके लिए आपको अपनी जेब से चाबी निकालने की आवश्यकता नहीं होगी.

जैसे ही आप की जेब में रखा स्मार्ट Key स्कूटर के नजदीक 2 मीटर के दायरे में आता है तो वह एक्टिवेट रहता है और आपको नॉब को पुश करना होगा. जिसके बाद स्पीडोमीटर पर दिए गए एलईडी स्मार्ट की इंडिकेटर ऑन हो जाती है. उसके बाद, आपको नॉब को घुमाना होगा और इंजन ऑन हो जाएगा. यही से आप स्टार्ट और स्टॉप भी कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit