होंडा जल्द लांच करेगा 160 CC सेगमेंट में नया स्कूटर, इन कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली | अगर आप भी इन दिनों नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा की आपको पता है कि देश में स्कूटर सेगमेंट में होंडा (Honda) का एक तरफा दबदबा है. अब तक होंडा के एक्टिवा के सामने किसी भी कंपनी का मॉडल नहीं टिक पाया है. अप्रैल महीने में भी कंपनी की तरफ से 2.60 लाख यूनिट की बिक्री की गई थी. ऐसे में कंपनी खुद अपने इस सेगमेंट को मजबूत करना चाहती है. अभी तक कंपनी की तरफ से 160 CC सेगमेंट में कोई भी स्कूटर लॉन्च नहीं किया गया है.

honda

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

अब कंपनी इस नए सेगमेंट में स्कूटर को पेटेंट करवा रही है. कंपनी की तरफ से इस दमदार इंजन वाले स्कूटर को फिलहाल इंडोनेशिया मार्केट में सेल किया जा रहा है. मौजूदा समय में भारतीय बाजार (Indian Market) में इस सेगमेंट में अभी यामाहा ऐरोक्स 155 एकमात्र ऐसा मॉडल है.

जल्द ही हीरो की तरफ से अपना जूम 160 लांच करने की भी तैयारी जोरों- शोरों से की जा रही है, ऐसे में होंडा की इस अपकमिंग मॉडल से इन दोनों ही मॉडल को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

जानिए कब होगा लांच

स्टाइलो 160 के डिजाइन के बारे में बात की जाए, तो इसमें आपको एक गोलाकार आकार का हैंडलैंप, एक बड़ी सिंगल- पीस सीट और मजबूत ग्रैब रेल के साथ झुकी हुई घुमावदार डिजाइन लाइंस दी गई है. भारतीय बाजारों में जब इस मॉडल को लांच किया जाएगा, तो इसमें कुछ चेंज भी किया जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit