नई दिल्ली । कार कंपनी Hyundai ने हाल ही में अपनी गाड़ियों के रेट में बढ़ोतरी की है. ऐसे में अगर आप इस महीने Hyundai की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको नई कीमतों के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. आज हम आपको Hyundai की सभी 11 गाड़ियों के रेट के बारे में बताने जा रहे हैं.
हम आपको Hyundai की सभी गाड़ियों की शुरुआती और टॉप एंड वैरिएंट की कीमतों के बारे में जानकारी दें रहें हैं. इसके बाद आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके बजट के हिसाब से कौन सी गाड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी. आइए डालते हैं एक नजर…
भारतीय बाजार में बिकने वाली Hyundai गाडियां
कार कंपनी Hyundai भारतीय मार्केट में अपनी 11 गाड़ियों की बिक्री करती है. इनमें ह्यूंदै क्रेटा, ह्यूंदै वैन्यू, ह्यूंदै औरा, ह्यूंदै सेंट्रो, ह्यूंदै वर्ना,अल्कजार, एलेंट्रा, टक्सन और ह्यूंदै आई10 ग्रैंड नियोस जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Hyundai Creta भारतीय बाजार की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है तो वहीं, Hyundai Venue कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री वाली गाड़ियों में से एक है. भारतीय बाजार में Hyundai Santro कंपनी की सबसे सस्ती कार है.
ह्यूंदै के कारों के नाम |
शुरुआती कीमत |
टॉप एंड वैरिएंट की कीमत |
Hyundai Santro |
4.87 लाख रुपये |
6.39 लाख रुपये |
Hyundai i10 Grand NIOS |
5.30 लाख रुपये |
7.61 लाख रुपये |
Hyundai Aura |
5,99,900 रुपये |
7.79 लाख रुपये |
Hyundai i20 |
6.98 लाख रुपये |
10.85 लाख रुपये |
Hyundai Venue |
6.99 लाख रुपये |
11.72 लाख रुपये |
Hyundai Verna |
9.33 लाख रुपये |
15.37 लाख रुपये |
Hyundai i20 N Line |
9.91 लाख रुपये |
11.97 लाख रुपये |
Hyundai Creta |
10.28 लाख रुपये |
17.87 लाख रुपये |
Hyundai Alcazar |
16.34 लाख रुपये |
20.14 लाख रुपये |
Hyundai Xcent Prime |
7.26 लाख रुपये |
7.29 लाख रुपये |
Hyundai Tucson |
22.69 लाख रुपये |
27.47 लाख रुपये |
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!