ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों एक्सयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कोरियाई कार निर्माता Hyundai अब बजट कंपैक्ट सेगमेंट में एसयूवी उतारने की तैयारी कर रही है. हुंडई की इस एसयूवी से टाटा मोटर्स के साथ बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों की कारों को भी कड़ी टक्कर मिलेगी. बता दें कि कंपनी की तरफ से चेन्नई स्थित अपने प्लांट से Hyundai Exter SUV के पहले यूनिट का उत्पादन किया गया.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें
कंपनी की तरफ से इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की गई. हुंडई की फैक्ट्री से निकली एक्सटर एसयूवी की पहली यूनिट रेंजर- खाकी रंग की है. हुंडई एक्सटर की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को हुंडई ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इस एसयूवी के डिजाइन को i10 से अलग रखा गया है. हुंडई की अधिकतर कारों की तरह ही इस मॉडल में भी फ्रंट ग्रील, सी- पीलर और टेल लाइट पर एक पैरामेट्रिक डिजाइन दिया गया है.
The first #HyundaiEXTER has rolled out and we can’t be more excited. It is the signature ‘Ranger-Khaki’ colour, a striking new shade exclusive to this all-new SUV.
Stay tuned for the national launch on 10th July 2023. #Hyundai #HyundaiIndia #Thinkoutside #ILoveHyundai pic.twitter.com/NM7Kd8JCZV— Hyundai India (@HyundaiIndia) June 23, 2023
SUV मे होंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
वहीं, एक्सटर मे एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और टेल लाइट के लिए एच पैटर्न वाला सिग्नेचर लाइट भी दिया गया है. यदि इसकी तस्वीरों को ध्यान से देखा जाए तो इसके इंटीरियर मे भी कुछ बदलाव किए गए हैं. कंपनी की तरफ से इसमें कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किए गए है, जो इससे ऊपर के सेगमेंट की कारों में ही मिलते हैं.
यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार होने वाली है, जिसमें सिंगल- पैन इलेक्ट्रिक सनरुफ दिया जा रहा है. इसके अलावा, इस कार में ड्यूल कैमरा डेशकैंम स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है. इसमें 8 इंच का फुल डिजिटल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
इस दिन भारतीय बाजारो में होगी लॉन्च
कंपनी हुंडई एक्सटर को 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है. यदि इसके इंजन की बात की जाए तो इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. एक्सटर को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वर्जन में भी पेश किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से इस एसयूवी को 10 जुलाई को भारत में लांच किया जा सकता है.
वहीं, इस कार की कीमत की बात की जाए तो एक्सयूवी की कीमत 5.5 लाख रूपये से 11 लाख रूपये के बीच हो सकती है. एक्सटर अपने सेगमेंट की पहली ऐसी एसयूवी होगी, जिसमें 6 एयर बैग सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!