Hydrogen Fuel Car: साल 2024 तक भारत में लॉन्च होगी देश की पहली हाइड्रोजन कार, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी

ऑटोमोबाइल डेस्क, Hydrogen Fuel Car | Honda आने वाले समय में हाइड्रोजन कार को लॉन्च कर सकती है. इसके लिए जोरों- शोरों से तैयारियां की जा रही है. बता दे कि Honda CR-V बेस्ट हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली कार को साल 2024 में लांच किया जा सकता है. हाल ही के दिनों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. इस दौरान होंडा ने कहा था कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो पर काम तो कर ही रही है. इसके साथ- साथ आने वाले समय में हाइड्रोजन फ्यूल सेल को भी लॉन्च किया जा सकता है.

Hydrogen Fuel Cars

साल 2024 में लॉच हो सकती है देश की पहली हाइड्रोजन कार

भारत सरकार की तरफ से प्रदूषण को कम करने के लिए ऑटो इंडस्ट्री के लिए कई प्रकार के नियम बनाए गए हैं. समय के अनुसार इन नियमों में बदलाव भी किया जाता है. इस समय सरकार का पूरा ध्यान ईंधन पर देश निर्भरता पूरी तरह से कम करने पर ही हैं. इसी वजह से देश में मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कारें, फ्लेक्स फ्यूल, हाइड्रोजन पर भारी निवेश किया जा रहा है. Honda जनरल मोटर्स के साथ को- डेवलप्ड फ्यूलसेल सिस्टम को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है.

तेजी से किया जा रहा है कार्य

होंडा हाइड्रोजन कार के प्रोडक्शन को लेकर कई चरणों में कार्य शुरू करने के लिए योजना बनाई जा रही है. हौंडा 2030 में बिक्री को 60000 इकाई तक और 2030 की दूसरी छमाही तक प्रतिवर्ष कुछ लाख इकाइयों तक बढ़ाने का प्रयास करेगी. बता दें कि हाइड्रोजन खुद में एक साफ सुरक्षित पदार्थ है.

अच्छी बात यह है कि हाइड्रोजन हमारे चारों ओर है. पेट्रोल और डीजल की तुलना में इसे संरक्षित करना काफी आसान है. सरकार की तरफ से इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit