ऑटोमोबाइल डेस्क | महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक C- SUV ‘XUV -400’ के प्राइस अनाउंस किए हैं. बता दें कि कंपनी की तरफ से इसे दो वैरिएंट EC और EL मे लांच किया गया है. इसके बैस वैरीएट की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रूपये रखी गई है जो 18.99 लाख रूपये तक जाती है. यह इंट्रोडक्टरी प्राइस है जो पहले 5,000 कस्टमर के लिए ही अवेलेबल रहेगा. महिंद्रा की एक्सयूवी टाटा नेक्सन ईवी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज में यह 456 किलोमीटर तक चलेगी.
महिंद्रा ने अनाउंस किए XUV400 के प्राइस
इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. महिंद्रा ने दावा किया है कि लॉन्च के 1 साल के अंदर ही XUV400 की 20 हजार यूनिट कस्टमर तक पहुंचा दी जाएगी. इलेक्ट्रिक एसयूवी की 34 शहरों में 26 जनवरी से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. XUV400 EL की डिलीवरी इस साल मार्च के महीने से शुरू हो जाएगी.
वहीं, EC वैरीएंट की डिलीवरी इसी साल दिवाली के त्योहारी सीजन में शुरू हो जाएगी. कंपनी की तरफ से इस एसयूवी के बैटरी पैक पर और मोटर पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है. नॉन लग्जरी सेगमेंट की कार में महिंद्रा ने फास्टेस्ट एक्सलरेशन का दावा किया है.
5 कलर ऑप्शन में होगी उपलब्ध
8.3 सेकंड में ही स्पीड 0 से 100 किलोमीटर तक पहुंच जाएगी. यह XUV 5 कलर में उपलब्ध होगी. इसमें आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपाली ब्लैक और इंफिनिटी ब्लू कलर शामिल है. इसके रूफ पर डुएल टोन ऑप्शन दिए जाएंगे. जिस पर सेटिन कॉपर फिनिश मिलेगा. महिंद्रा XUV400 के EC वेरिएंट में 34.5 Kwh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जो 150 PS की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह एक बार फुल चार्ज होने में 375 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.
XUV400 EL वेरिएंट में 39.4 KWH की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जो 150 PS की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करता है. फुल चार्ज होने पर यह 456 किलोमीटर की रेंज देती है. 60 से ज्यादा क्लास लीडिंग कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ स्मार्ट वॉच भी कनेक्ट कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!