ऑटोमोबाइल डेस्क | Mahindra Thar आजकल सभी युवाओं की फेवरेट कार बनी हुई है. महिंद्रा थार अपने सेगमेंट की सबसे मशहूर एसयूवी में से एक है. फोर व्हील ड्राइव तकनीक से लैस इस एसयूवी को सबसे बेहतर और अफॉर्डिंग व्हीकल के तौर पर देखा जाता है. हाल ही में, कंपनी ने Thar के किफायती वेरिएंट को रीयर व्हीकल ड्राइव के तौर पर पेश किया था.
अब खबरें सामने आ रही है कि कंपनी इसके फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस सबसे सस्ते वैरीअंट को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है. यदि आप भी इन दिनों कोई नई कार खरीदने का मन बना रहे है, तो थोड़े दिन रुक जाइये.
जल्द महिंद्रा करेगी बड़ा धमाका
महिंद्रा थार इस समय दो ब्रॉड ट्रिम में आती है जिसमें AX (O) और LX शामिल है, जोकि दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो कंपनी अब एक और एंट्री लेवल वैरीअंट को पेश करने वाली है जो कि मौजूदा AX (O) से नीचे पोजीशन करेगी और किफायती होगी. हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी इसके बारे में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. खबरें सामने आ रही है कि इस नए किफायती वैरीअंट को AX (AC) नाम दिया जा सकता है.
Thar में होंगे ये लेटेस्ट फीचर
कंपनी इसे 2.2 लीटर डीजल और 2.0 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. कंपनी की तरफ से जनवरी महीने में महिंद्रा थार के RWD वेरिएंट को पेश किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रूपये रखी गई थी. इसके फोर व्हील ड्राइव की शुरुआती कीमत 13.59 लाख रूपये है.
उम्मीद की जा रही है कि नए किफायती वेरिएंट की कीमत इससे कम होगी. कंपनी की तरफ से फीचर्स में भी कुछ बदलाव किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में जारी खबरों की मानी जाए तो इसमें कुछ चुनिंदा फीचर्स को हटा दिया जाएगा. यह वैरीअंट फेसिंग फोवर्ड 4 सीटों से लैस होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!