Mahindra Thar Vs Maruti Jimny: इंजन, फीचर्स और लुक में कौन है ज्यादा दमदार, यहाँ पढ़े डिटेल्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित मॉडल Maruti Jimny को लांच किया था. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस अफॉर्डिंग SUV के 5 डोर वर्जन को पेश किया गया था. इससे पहले भी कंपनी इसके थ्री डोर वर्जन को पेश कर चुकी है. पिछले काफी समय से ग्राहक इसके 5 डोर वर्जन का इंतजार कर रहे थे. इस SUV के पेश होते ही इसकी तुलना में बाजार में मौजूदा महिंद्रा थार से होने लगी है. अधिकतर लोगों के जेहन में यह सवाल है कि Mahindra Thar और Maruti Jimny में से कौन सी ज्यादा पावरफुल कार है.

Jimmy Vs Thar

Maruti Jimny

मारुति जिम्नी 5 डोर वर्जन का लुक पिछले 3 डोर मॉडल जैसा ही है. कंपनी की तरफ से इसके व्हीलबेस को बढ़ा दिया गया है, जिससे इसमें दो अन्य दरवाजों को भी शामिल किया जा सके. इसमें अपराइट पिलर्स, क्लीन सरफेस, सर्कुलर हैंडलैंप, सिलेक्टेड ग्रिल, आदि फीचर्स है. कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एसयूवी मार्केट में मौजूद थ्री डोर वर्जन के जैसी ही है.

इसके साइज की बात की जाए तो इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है. वहीं, इसका व्हीलबेस 2,590 Mm, जो थ्री डोर वर्जन के मुकाबले 340mm ज्यादा है. एसयूवी के पिछले हिस्से में जो स्पेयर व्हील दिए गए हैं. वह इसको प्रॉपर अफॉर्डिंग एसयूवी लुक देते हैं.

Mahindra Thar

महिंद्रा थार की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,820mm और ऊंचाई 1,855mm है. इस अफॉर्डिंग एसयूवी में 2,450 mm लंबा व्हीलबेस दिया गया है. महिंद्रा थार केवल 3 डोर वर्जन में ही उपलब्ध है. इन दोनों एसयूवी की लंबाई एक समान है, परंतु चौड़ाई के मामले में महिंद्रा थार ज्यादा स्पेस देती है.

दोनों कारों के इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने मारुति जिम्नी में K15B इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 4 स्पीड टॉरर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक या 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है. इस इंजन का इस्तेमाल 3 डोर वर्जन में भी किया गया है जो 105hp की पावर और 134 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit