मिडिल क्लास लोगों के लिए G- Wagon का काम कर रही महिंद्रा की यह 7 सीटर गाड़ी, कीमत 12 लाख से शुरू

ऑटोमोबाइल डेस्क | Mercedes की गाड़ियां अपने लग्जरी फीचर्स और तगड़े लुक्स की वजह से यूजर्स के बीच इतनी पॉपुलर है. अगर आप पंजाबी गानों के दीवाने हैं, तो अपने G- Wagon का नाम तो सुना ही होगा. बता दें कि यह Mercedes- Benz G- Class कार है, जो तगड़े लुक्स में आती है. इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 3.14 करोड रुपए है. इसके विपरीत, मार्केट में एक ऐसी 7 सीटर कार भी है जिसको खरीद कर लोग मॉडिफाई करवा कर महंगी G- Wagon खरीदने का शौक पूरा कर रहे है.

Mahindra Bolero

जी हां, हम महिंद्रा बोलेरो की बात कर रहे हैं. यह गाड़ी देहात के कच्चे रास्तों और सिटी की स्मूथ सड़को दोनों के लिए ही काफी बढ़िया मानी जाती है.

मिल रहे यह लेटेस्ट फीचर्स

महिंद्रा बोलेरो में आपको 1.5 लीटर हाई पावर डीजल इंजन मिलता है, इसमें 75 bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जो इसे हाई पिकअप देने में सपोर्ट करता है. यह एक 7 Seater गाड़ी है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.03 लाख रुपय है. Mahindra Bolero में आपको 690 लीटर का बूट स्पेस मिलने वाला है. इस कार में 15 इंच के बड़े साइज के टायर दिए गए हैं. कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में तीन वेरिएंट अवेलेबल करवाए जाते है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.71 लाख रूपये है.

महिंद्रा बोलेरो Vs G -Wagon

महिंद्रा बोलेरो में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है. बड़े टायर साइज और 12V चार्जिंग पोर्ट है, सेफ्टी के लिए आपको एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा रहा है. इसके विपरीत, यदि मर्सिडीज़ की G- Wagon के फीचर्स के बारे में बातचीत की जाए, तो Mercedes- Benz G- Class का बेस मॉडल 3.14 लाख रुपये ऑन रोड और टॉप मॉडल 4.92 करोड़ रुपये ऑन रोड पर मिलता है.

कंपनी की तरफ से अपनी इस डैशिंग लुक्स कार में 3 वेरिएंट ऑफर किए जाते है. इस कार में डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन मौजूद है, यह कार 2925 cc और 3982 cc दो इंजन ऑप्शन में मिलती है. साथ ही, आपकी यह धाकड़ कार 577 bhp की पावर और 850 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit