नई दिल्ली, Scorpio N SUV | महिंद्रा ने नई जनरेशन (Mahindra Scorpio New Generation) की स्कॉर्पियो के बारे में एक बड़ी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि नई एसयूवी भारतीय बाजार में 27 जून, 2022 को लॉन्च होने जा रही है. कंपनी स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) नाम से नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है और दिलचस्प बात यह है कि इसके मौजूदा मॉडल की बिक्री भी स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से जारी रहेगी. Mahindra का कहना है कि खासतौर पर इसे युवा और टेक्नोलॉजी से जुड़े ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो फुल साइज आकार की SUV चलाना पसंद करते हैं. कंपनी ने यह भी कहा है कि नई स्कॉर्पियो को बोल्ड डिजाइन और कमांडिंग ड्राइविंग पोजीशन के साथ पेश किया जाएगा.
बिग डैडी कंपनी ने दिया है टैगलाइन
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने 2022 स्कॉर्पियो का टीजर जारी करते हुए इसे एसयूवी का टैगलाइन “बिग डैडी” दिया है. कंपनी ने नई स्कॉर्पियो एन (New Scorpio N) के साथ कई नए और एडवांस फीचर्स दिए हैं जो इसे मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग बनाते हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “स्कॉर्पियो महिंद्रा के लिए एक ऐतिहासिक मॉडल है जिसने इस श्रेणी के लिए एक जगह बनाई है और ऑटोमोबाइल उद्योग में एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन गया है. बिल्कुल-नई Scorpio N एक बार फिर SUV सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगी. नई स्कॉर्पियो विश्व स्तर के उत्पाद और हमारे ग्राहकों को शानदार अनुभव प्रदान करने के हमारे मिशन को भी पूरा करती है.”
पेट्रोल और डीजल दोनों में होगी लांच
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (New Scorpio N 2022) को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा, नई एसयूवी को 4 बाय 4 विकल्प के साथ भी पेश किया जाएगा. 2020 और 2021 में लॉन्च हुई नई महिंद्रा थार और नई एक्सयूवी 700 की तर्ज पर 2022 स्कॉर्पियो एन को भी ग्राहकों की मजबूत मांग मिलने की उम्मीद है.
ये है ख़ास फीचर
पहली नज़र में नई स्कॉर्पियो एन शानदार दिखती है और कलर विकल्प भी बेहतरीन है. डी सेगमेंट की इस एसयूवी को नई जनरेशन के उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है, जो नवीनतम तकनीक से भरी हुई है. महिंद्रा ने इसे Z101 कोडनेम के साथ एक नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया है.
अभी तक स्कॉर्पियो एन के अपेक्षित आंतरिक और विशेषताओं में एक नया डैशबोर्ड के साथ-साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक बड़ा सनरूफ, प्रीमियम स्पीकर और डुअल ज़ोन जैसी सुविधाएँ शामिल हैं. साथ ही, इसमें 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम समेत कई नए सेफ्टी फीचर्स दिए जायेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!