ऑटोमोबाइल डेस्क, Maruti Fronx SUV | जब भी किसी भी कार के रिकॉर्ड या फिर माइलस्टोन की बात आती है, तो उसमें मारुति सुजुकी का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. भारत में बड़ी संख्या में ग्राहकों को मारुति सुजुकी की गाड़ियां पसंद है. इसी दिशा में अब एक बार फिर से इस बड़ी कार कंपनी की तरफ से एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है. बता दें कि गाड़ी के एक मॉडल ने जनवरी 2023 में लॉन्च होते पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे तेज 1,00,000 यूनिट बेचने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि इस बड़े रिकॉर्ड को फ्रॉक्स ने महज 10 महीने में ही हासिल करके दिखा दिया है यानी हर महीने इस कंपनी की 10,000 से ज्यादा गाड़ियां ग्राहकों ने खरीदी.
इस गाड़ी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को बलेनो के प्लेटफार्म पर ही तैयार किया गया था. कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी के साथ ही लॉन्च किया था. Maruti Fronx की इस शानदार उपलब्धि पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केट एवं सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हमने कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए फ्रोक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. मारुति सुजुकी की एक्सयूवी सेगमेंट में CY 2022 मे हिस्सेदारी 10.4% से दुगना करके साल 2023 में 19.7 करने में इंपॉर्टेंट रोल अदा किया है.
मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
मारुति फ्रोंक्स में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है, ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है. इसके अलावा, आपको इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है. यह इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इन इंजन को 6- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है.
इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है, इसका माइलेज 22.89km/l है. मारुति फ्रोंक्स की लंबाई की बात की जाए तों आपको 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है. वहीं, इसका व्हीलबेस 2520mm है. इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!