ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ऑटोकार इंडिया की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मारुति सुजुकी जिम्नी 4×4 एसयूवी के बेस डाटा वेरिएंट पर कंपनी की तरफ से 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा भी आप 50 हजार रुपये तक का अतिरिक्त लाभ, जोकि एक्सचेंज या फिर लॉयल बोनस के रूप में है वह भी ले सकते हैं. आज हम आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.
यह कंपनी गाड़ी खरीदने पर दे रही शानदार डिस्काउंट
कंपनी की तरफ से दिया जा रहा यह ऑफर पूरे भारत में लागू है और सभी मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप की तरफ से ऑफर किया जा रहा है. इस महीने के अंत तक आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा, जिम्नी जेटा वेरिएंट के मैनुअल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट पर आप ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. मारुति सुजुकी भारत में जिम्नी के 2 वेरिएंट अल्फा और जेटा पेश करती है. इन दोनों ही मॉडल में आपको समान K15B नेचुरल एक्सपर्टेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है. यह पावरप्लांट 104PS की अधिकतम पावर और 134NM का टॉर्क देने में भी सक्षम है.
कंपनी के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत
पावरट्रेन जेटा और अल्फा दोनों ही वेरिएंट में आपको फाइव स्पीड मैनुअल और फॉर स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है. मौजूदा समय में मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले जेटा वेरिएंट की कीमत 12 लाख 74 हज़ार रुपये और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले जेटा वेरिएंट की कीमत 13 लाख 94 हजार रुपए के आसपास है. वहीं, अल्फा वेरिएंट के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13 लाख 69 हज़ार और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 14 लाख 89 हज़ार रुपये है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!