भारतीय बाजारों में लॉन्च हुई Maruti Brezza 2022, जानिये इसके 8 वैरीएंट की माइलेज डिटेल

ऑटोमोबाइल | लंबे इंतजार के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Brezza 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रूपये रखी है. कंपनी ने इस कार में कई नए अपडेट भी किए हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके बाद आप खुद फैसला ले सकते हैं कि आपके लिए कौन- सी कार बेहतरीन होगी.

Maruti Brezza SUV Car

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 2022 इलेक्ट्रिक सनरूफ को स्पोर्ट करने वाली ब्रांड की पहली कार है. कंपनी ने आने वाली नई विटारा ब्रेजा में विटारा नाम को हटा दिया है, अब यह आल न्यू ब्रेजा नाम से जानी जाएगी.

Maruti Suzuki Brezza 2022 Price List

मारुति सुजुकी ब्रेजा के सभी वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत
LXI 7.99 लाख रुपये
VXI 9,46,500 रुपये
ZXI 9,86,500 रुपये
VXI AT 10,96,500 रुपये
ZXI+ 12,30,000 रुपये
ZXI AT 12,36,500 रुपये
ZXI+ AT 13,80,000 रुपये

Maruti Suzuki Brezza Mileage

मारुति सुजुकी ब्रेजा के सभी वैरिएंट्स माइलेज
LXI 20.15 kmpl
VXI 20.15 kmpl
ZXI 19.89 kmpl
VXI AT 19.80 kmpl
ZXI+ 19.89 kmpl
ZXI AT 19.80 kmpl
ZXI+ AT 19.80 kmpl

कार में होंगे यह दमदार फीचर्स

  • मारुति की नई ब्रेजा भारतीय बाजार में नौ कलर ऑप्शंस के साथ लांच की गई है.
  • इसमें 48 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है.
  • इसकी लंबाई 3955 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1685 मिलीमीटर है. वही इस व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है.
  • वही इस कार की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो पावर के लिए 1492 सीसी का K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6 हजार RPM पर 75. 8 KW का मैक्सिमम पावर और 4400 RPM पर 136.8 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
  • इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit