Maruti की कार खरीदना हुआ महंगा, 1 अप्रैल से महंगी हो रहीं इन 5 कंपनियों की गाड़ियां

ऑटोमोबाइल डेस्क | देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti सुजुकी ने अपने लाइन- अप में मौजूद सभी गाड़ियों के प्राइस बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. वहीं, कंपनी की तरफ से कीमतों में बढ़ोतरी के लिए महंगाई और रेगुलेटरी रिक्रूटमेंट के साथ- साथ मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है. कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि नई कीमतें 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दी जाएगी.

Electric Cars EV Cars

वहीं, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कीमतों में बढ़ोतरी का स्केल क्या होगा. कीमते मॉडल के अनुसार अलग- अलग बढ़ाई जा सकती है. कंपनी की तरफ से इससे पहले भी 16 जनवरी को सभी मॉडल्स की एक्स शोरूम कीमत में 1.1% की बढ़ोतरी की गई थी.

1 अप्रैल 2023 से महंगी हो जाएगी गाड़ियां

इसके पीछे कंपनी ने रीजन दिया था कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि की जा रही है. टाटा मोटर्स ने बुधवार को सभी कमर्शियल गाड़ियों के दाम 5 परसेंट बढ़ाने का ऐलान किया था, बढ़ी हुई यह कीमतें भी 1 अप्रैल 2023 से ही लागू होंगी.

कंपनी की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि Bs- 6 फेस 2 एमिशन नॉर्म्स में हो रहे बदलाव की वजह से कोस्ट में वृद्धि की जा रही है. इससे पहले कंपनी ने फरवरी 2023 में मेकिंग कॉस्ट बढ़ने की वजह से अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 1.2% की बढ़ोतरी की थी.

बाइक यूजर्स को भी कंपनी देने वाली है बड़ा झटका

कंपनी ने 6 दिन पहले ही अपने सबसे पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी वर्जन भारत में लॉन्च किया है. यह कार देश की पहली सबकॉन्पैक्ट एक्सयूवी है, जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट से लैस है. एक तरफ जहां एक अप्रैल 2023 से गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि होने वाली है, सभी कंपनियों की तरफ से यह ऐलान कर दिया गया है कि अब बाइक की कीमतों में भी बढ़ोतरी की जाएगी.

यदि आप एक नई बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. हीरो की स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स जैसी बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक या मेस्ट्रो और प्लेजर जैसे स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप 31 मार्च 2023 से पहले ही खरीद लें वरना इसके लिए आपको ज्यादा कीमत देनी होगी.

हीरो मोटर कॉर्प ने अपने लाइनअप में शामिल सभी बाइक्स और स्कूटर की कीमत में 2% वृद्धि करने का ऐलान किया है. कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बढ़ी हुई कीमतें एक अप्रैल से लागू कर दी जाएंगे.

1 अप्रैल से बाइक की कीमतों में होगी वृद्धि

बढ़ी हुई कीमते कंपनी के लाइन अप में शामिल अलग-अलग मॉडल पर वैरीअंट के अनुसार अलग-अलग लागू होगी. कंपनी ने इसकी वजह ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक नॉर्म्स के कारण मेकिंग कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी को बताया है. कंपनी के इस फैसले से अब शानदार माइलेज देने वाली स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स की कीमतें लगभग 1500 रुपए से बढ़ जाएगी.

इससे पहले कंपनी ने इन्फ्लेनरी कॉस्ट बढ़ने की वजह से 1 दिसंबर 2022 में अपने टू व्हीलर की कीमतों में लगभग 1500 रूपये की ही वृद्धि की थी. हीरो मोटर कॉर्प ने कहा कि वे ग्राहकों पर प्राइस हाइक के असर को कम करने के लिए फाइनेंसिंग सॉल्यूशन ऑफर जारी रखेगा.

इससे पहले बीते सप्ताह हीरो मोटर कॉर्प में घोषणा करते हुए कहा था कि वे भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों से अगले दो-तीन सालों में 10 लाख से अधिक गाड़ियां तैयार करेगी. जल्द ही हीरो मोटर देश में प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक लाने वाली है.

इसके लिए कंपनी ने हाल ही में अमेरिका की हीरो मोटरसाइकिल के साथ एग्रीमेंट भी साइन किया है, हीरो मोटरसाइकिल अमेरिका में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन में लिडिंग प्लेयर मानी जाती है.

1 अप्रैल के बाद बाइक की कीमतों मे आएगा इतना बदलाव

मॉडल वर्तमान कीमत 1 अप्रैल से लागू होने वाली कीमत (अनुमानित)
स्प्लेंडर + ₹72.42- ₹74.71 हजार  ₹73.86- ₹76.20 हजार
स्प्लेंडर + XTEC ₹276.34 हजार 77.87 हजार
HF डिलक्स ₹59.99- ₹67.13 हजार ₹61.18- ₹68.48 हजार
HF 100cc ₹56.96 हजार  ₹58.10 हजार
सुपर स्प्लेंडर XTEC ₹83.36- ₹87.26 हजार  ₹85.03- ₹89.01 हजार
ग्लैमर XTEC ₹85.91- ₹90.51 हजार  ₹87.63- ₹92.32 हजार
पैशन XTEC ₹77.35- ₹81.75 हजार  ₹78.90- ₹83.39 हजार
सुपर स्प्लेंडर ₹79.11- ₹81.75 हजार  ₹80.70- ₹84.91 हजार
ग्लेमर (125CC) ₹78.76- ₹82.76 हजार  ₹80.34- ₹84.91 हजार
ग्लैमर कैनवास ₹80.63- ₹84.63 हजार  ₹82.25- ₹86.33 हजार
पैशन प्रो ₹74.40- ₹77.40 हजार  ₹75.85- ₹78.95 हजार
XPULSE 200T ₹1.35 लाख  ₹1.38 लाख
XTREME 160R ₹118-1.29 लाख  ₹1.20- ₹1.32 लाख
मेस्ट्रो जूम ₹72.42- ₹74.71 हजार  ₹69.97- ₹78.23 हजार
हीटो प्लेजर  ₹70.98- ₹79.52 हजार  ₹72.40- ₹84.61 हजार
मेस्ट्रो एज 125  ₹83.44- ₹92.76 हजार  ₹85.10- ₹94.61 हजार
मेस्ट्रो एज 100  ₹68.69- ₹73.61 हजार  ₹70.07- ₹75.08 हजार

फरवरी-2023 में हीरो ने 3.94 लाख टू-व्हूीलर बेचे

टूव्हीलर टाइप फरवरी-23 फरवरी-22
मोटरसाइकिल 371,854 338,454
स्कूटर 22,606 19,800
टोटल 394,460 358,254
डोमेस्टिक सेल 382,317 331,462
एक्सपोर्ट 12,143 26,792

डिस्क्लेमर : कृपया वाहन खरीदने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर कीमत जरुर जांच ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit