मारुति सुजुकी अर्टिगा 2022 को नए अपडेट के साथ किया गया लॉन्च, 6 कलर ऑप्शन मे आती है यह कार

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी अर्टिगा 2022 को कई अपडेट के साथ लांच किया गया. बता दे कि कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.35 लाख रूपये रखी और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रूपये रखी गई है .बता दे कि यह ऐसी पहली कार है जिसमें मारुति अर्टिगा ने अपने टॉप वैरीअंट में सीएनजी का भी ऑप्शन दिया है.

maruti ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा  2022 में  इन अपडेट के साथ हुई लॉन्च 

आज की इस खबर में हम आपको अर्टिगा के अपडेटेड लुक और फीचर के बारे में जानकारी देंगे. आर्टिका को पहली बार सन 2012 में लांच किया गया था. यह कार देश की टॉप 10 बिकने वाली कारों की लिस्ट में हमेशा ही शामिल रहती है. अभी तक कंपनी इसकी 7 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है. वही इस कार के लिए इस महीने प्री बुकिंग की शुरुआत केवल 11000 रूपये से शुरू हो चुकी है, आर्टिका कि यह लेटेस्ट कार चार ट्रिम्स और 11 ब्रांड वेरिएंट में आई है. VXi, ZXi और ZXi + मे तीन ऑटोमेटिक ऑप्शन दिए गए हैं.

साथ ही सीएनजी ऑप्शन भी दो वेरिएंट में दिया गया है. यदि इस कार के इंजन की बात की जाए तो न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी अर्टिगा 2022 के पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. सीएनजी मोड में नई अर्टिगा का माइलेज 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर है. नई मारुति सुजुकी अर्टिगा 2022 में एक नया ग्रिल, 7 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो टच स्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट तथा सुजुकी कनेक्ट टेलीमेटिक्स मिलता है.यह कार 6 कलर ऑप्शंस में आती है. जिसमें स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटैलिक आर्कटिक व्हाइट, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू और ऑबर्न रेड के अलावा नए पर्ल मेटैलिक डिग्निटी ब्राउन शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit