ऑटोमोबाइल डेस्क | मारुति भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. मारुति की कार हर वर्ग के लोगों को काफी पसंद आती है. यदि आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. हम देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर की बात कर रहे है. इस कार की सबसे खास बात इसकी कम कीमत है, जो 6 लाख रुपए से भी कम है.
मार्केट में धूम मचा रही मारुति की यह कार
डिजाइन और फीचर्स के मामले में भी मारुति की वेगनआर अन्य कंपनियों की कार से एकदम बढ़िया है. जानकारी देते हुए बताया गया की कंपनी की तरफ से नवंबर महीने में इस कार की 16,500 से ज्यादा यूनिट सेल की गई. आज हम आपको इस कार से जुड़ी हुई कुछ खास डिटेल के बारे में जानकारी देंगे. इसी वजह से यह कार सभी वर्ग के लोगो को काफी पसंद आ रही है.
फीचर्स कर रहे सभी को हैरान
मारुति वैगनआर की माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल में 25.19 किमी प्रति लीटर, सीएनजी में इसकी माइलेज 34.05 किमी प्रति किलो है. इस कार का बेस मॉडल 1.0 लीटर के सीरीज इंजन के साथ आता है. वहीं, टॉप मॉडल में आपको 1.2 लीटर इंजन देखने को मिलता है. इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए, तो आपको 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, चार स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं.
मार्केट में मौजूद सिलेरियो, टाटा टियागो आदि कारों को भी यह कार कड़ी टक्कर दे रही है. यदि आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट भी ज्यादा नहीं है, तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!