ऑटोमोबाइल डेस्क | देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अब जल्द ही अपनी नई कार से अन्य कंपनियों को जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आएगी. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपना नया बिजली चालित वाहन उतारने की तैयारी में है. बता दे कि अभी इस क्षेत्र में कंपनी का कोई भी मॉडल नहीं है. कंपनी के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेयूची द्वारा यह जानकारी दी गई.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी जल्द करवी अपनी ईवी कार लॉन्च
कंपनी 2025 में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में लॉन्च कर सकती है. देश में ईवी ( इलेक्ट्रिक व्हीकल) की मांग बढ़ने पर कंपनी भविष्य में कारखानों में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण पर भी विचार कर रही है. पहले ईवी मॉडल को सुजुकी मोटर के गुजरात सेंटर में बनाया जाएगा. भारतीय बाजारों में इवी मॉडल उतारने के मामलों में अभी कंपनी अन्य कंपनियों से कुछ पीछे है.भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है जिस वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ती जा रही है.
वही ताकेयूची ने बताया कि अभी भी भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सीमित है, इसका मतलब यह नहीं है कि हम ईवी के बारे में कुछ नहीं कर रहे. हम अपने मौजूदा मॉडलों के साथ बीते 1 साल से अधिक समय से ईवी का परीक्षण कर रहे हैं. यह परीक्षण भारतीय बाजार के अनुसार ही किया जा रहा है. कंपनी की कोशिश है कि उनका इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत के मार्केट के अनुसार हो.
कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन सन 2025 में लॉन्च कर सकती है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन बहुत महंगे होते हैं और वर्तमान प्रतिस्पर्धा मे इलेक्ट्रिक वाहन बनाना काफी कठिन कार्य है. कंपनी के पहले ईवी की कीमत 10 लाख रूपये से ज्यादा ही होगी .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!