ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों बजट कार की तलाश में है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. हमारे देश में मारुति की सस्ती कारों को खूब पसंद किया जाता है. मौजूदा समय मे 6 लाख रुपये से भी कम कीमत में आने वाली सस्ती हैचबैक भी इन दिनों मार्केट में धूम मचा रही है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से एक अध्ययन किया गया है, जिसमें एक हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है. आंतरिक अध्ययन से जानकारी मिली है कि कार खरीदारों की औसत आयु में कमी दर्ज की गई है.
कार खरीदने वालों की औसत आयु में आई कमी
साल 2022 में कार खरीदारों की औसत आयु तकरीबन 37 वर्ष रही. इससे पहले साल 2018 में औसत आयु 37.3 वर्ष थी. हुंडई के आंकड़ों के अनुसार, कार खरीदने वालों की संख्या साल 2018 में 43 साल से घटकर साल 2023 में 38 साल हो गई है. भारत में हमेशा से ही सस्ती कारों का बाजार में बोलबाला रहा है. इंडियन मार्केट में मारुति की वैगनआर को भी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट को ही ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं.
ग्राहकों को काफी पसंद आ रही मारुति की वैगनआर
पेट्रोल में यह कार 25.19 किमी प्रति लीटर, वही सीएनजी में 34.05 किलोमीटर प्रति किलो के हिसाब से माइलेज देती है. वेगनार की बात की जाए, तो कंपनी इसके बेस मॉडल को 1.0 लीटर के सीरीज इंजन में पेश कर रही है जबकि टॉप मॉडल में आपको 1.2 लीटर इंजन मिलेगा. फीचर्स के मामले में भी यह कार अन्य कंपनियों के कारों की तुलना में काफी बेहतरीन है. वैगनआर में आपको 7- इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4- स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग- माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स मिलते हैं. इसके अलावा, पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल- होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट पर) जैसे फीचर्स भी दिए गए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!