8 जनवरी को लॉन्च होगी मर्सिडीज की यह शानदार गाड़ी, इन अपडेटेड फीचर्स को किया गया शामिल

ऑटोमोबाइल डेस्क | नई कार (New Car) खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि नए साल की शुरुआत में ही मर्सिडीज- बेंज की तरफ से बड़ा धमाका किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से 8 जनवरी 2024 को अपनी लग्जरी GLS फेसलिफ्ट SUV को लॉन्च किया जाएगा. इस फेसलिफ्ट मॉडल में नए फीचर के साथ- साथ आपको एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.

Mercedes Benz

जल्द मर्सिडीज़ बेंज कर सकती है बड़ा धमाका

जानकारी देते हुए बताया गया कि इस 7 सीटर एसयूवी में कैटलाना ब्राउन और बाहिया ब्राउन थीम वाले अपहॉलस्ट्री ऑप्शन भी मिलने वाले हैं. अगर आप भी एक लग्जरी कार की तलाश में है, तो यह गाड़ी आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है. इसकी कीमत तकरीबन 1.5 करोड़ के आसपास होने वाली है. इसके स्टाइलिंग में भी आपको थोड़े से बदलाव देखने को मिल सकते हैं ग्रिल में 4 होरिजेंटल लावर्स को सिल्वर शैडो फिनिश दी गई है. लेटेस्ट कार में फ्रंट बंपर हाई गलोस ब्लैक सराउंड के साथ और इनलेट ग्रिल भी मिलने वाली है.

कार में मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

पीछे की तरफ टेललैंप में तीन होरिजेंटल ब्लॉक पैटर्न मिलेंगे और हैंडल ऐप को नया एलईडी पैटर्न दिया गया है. नई GLS में हिमालय ग्रे रंग के नए 20 इंच के व्हील भी मिलने वाले है. फेसलिफ्ट GLS के केबिन में आपको अपडेटेड इंफोर्टमेंट मिलने वाला है, जो 3 अलग- अलग डिस्प्ले मोड क्लासिक स्पोर्टी और डिस्क्रीट के साथ MBUX के लेटेस्ट वर्जन पर चलेगा.

इसके अलावा, लग्जरी कार में आपको नया ऑफ रोड मोड मिलेगा, जो 360 कैमरे के सामने के सीन को स्क्रीन पर भेजेगा. कुल मिलाकर आपके लिए यह लग्जरी गाड़ी एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है. कंपनी की तरफ से इसे नए साल के मौके पर लॉन्च किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit