Thar की टेंशन बढ़ाएगी यह कार, सामने से दिखाई देती है अमेरिकी ट्रक जैसी

नई दिल्ली । तीन दरवाजे वाले वाहनों की सफलता के बाद अब महिंद्रा के साथ-साथ फोर्स मोटर्स को अब 5 दरवाजे वाले मॉडल में संभावनाएं दिखाई देने लगी है. ये दोनों ही कम्पनिया जल्द ही 5 डोर मॉडल लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. इन दोनों में पहले गुरखा 5 डोर लांच की जाएगी. यह कार इसी साल अंत तक लॉन्च की जा सकती है. वही दूसरी ओर Thar 5 डोर को 2023-24 में लांच किया जा सकता है.

car

नए डिजाइन में होगा डैशबोर्ड

महिंद्रा Thar का मुकाबला करने वाली कंपनी नई 5 दरवाजों वाली फोर्स गुरखा कार पर काम कर रही है. बता दें कि यह कार ऑफ रोड थ्री डोर वाली गुरखा एसयूवी पर आधारित होगी, जिसे पहले ही भारतीय बाजारों में बेचा जा रहा है. हाल ही में इस एसयूवी को बिना स्टीकर्स के साथ देखा गया है, जो किसी अमेरिकी ट्रक जैसी दिखाई दे रही थी. यह कार डिजाइन में बिल्कुल ही 3 डोर गुरखा जैसी दिखाई दे रही थी. यह पहली कार की तुलना में ज्यादा लंबी है और यह पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. जो क्रैश टेस्ट और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के मामले में अब पुख्ता हो गई है. वही इस कार के अगले हिस्से में भी  नई ग्रिल  देखने को मिली है जो सिंगल स्लेट डिजाइन वाली है. नई गुरखा के फीचर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं. केबिन में अब सामने की ओर मुँह किए हुए सिक्स सीट मिलने की संभावना है.

एक लाख रुपए अधिक होगी कीमत 

वहीं इसके अलावा पावर विंडो, रिमोट लॉगइन और मैनुअल एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते हैं. इसका डैशबोर्ड नए डिजाइन का होगा, जिस पर लगे सेंट्रल कंसोल और टचस्क्रीन इंप्रूवमेंट सिस्टम भी नए डिजाइन के होंगे. वहीं इसके इंजन की बात की जाए तो 2022 फोर्स गुरखा के साथ पहले मर्सिडीज से लिया गया 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा,  जो इसके तीन दरवाजे वाले मॉडल में भी लगा हुआ है. अब इसे और भी दमदार और ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा. वही 4 बाय 4 क्षमता और मैनुअल डिफरेंशियल लॉक्स भी देखने को मिल सकते हैं. नई एसयूवी की कीमत मौजूदा मॉडल से 1 लाख रूपये अधिक तक होने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit