बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड, एक्सपोर्ट के मामले में फिसड्डी साबित हुई मारुति सुजुकी अर्टिगा; देखें डिटेल्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों 7 सीटर सेगमेंट में नई गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. इन दिनों भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) 7 सीटर सेगमेंट में काफी पॉप्युलर हो रही है. बता दें कि पिछले महीने इस गाड़ी ने 7 सीटर सेगमेंट में महिंद्र स्कॉर्पियो को भी पीछे छोड़ दिया और बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल की. इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में सालाना 32% की वृद्धि दर्ज की गई. इसके विपरीत, एक्सपोर्ट के मामले में मारुति सुजुकी अर्टिगा काफी फिसड्डी साबित हुई.

maruti ertiga

फिसड्डी साबित हुई मारुति सुजुकी की यह गाड़ी

पिछले महीने मारुति सुजुकी अर्टिगा केवल 798 यूनिट गाड़ियों का ही एक्सपोर्ट कर पाई. इसमें तकरीबन 68% की सालाना गिरावट दर्ज की गई. दूसरी तरफ, अगर इस गाड़ी के इंटीरियर के बारे में बातचीत की जाए तो इसमें आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7- इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी मौजूद हैं.

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

अगर पावरट्रेन की बात की जाए, तो मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5 लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल- इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. कार का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 136.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. मारुति अर्टिगा पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 20.51kmpl, पेट्रोल ऑटोमेटिक में 20.3kmpl और सीएनजी पावरट्रेन के साथ 26.1kmpl माइलेज ऑफर करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit