ऑटोमोबाइल डेस्क, Maruti New Alto Car | मारुति ने भारत में ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग कर दी है. इसके बाद से कंपनी अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार आल्टो के नए वेरिएंट की तैयारियों में लग गई है. बता दे कि अगले महीने में इस कार को लांच किया जा सकता है. ऑल्टो को साल 2000 में लांच किया गया था, कुछ ही सालों में यह कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. अभी तक कंपनी ने ऑल्टो की 40 लाख से ज्यादा कार सेल की है.
जल्द बाजार में धमाका करेगी नई ऑल्टो
हालांकि पहले की तुलना में इस कार की सेल में गिरावट देखी गई है, परंतु अब एक बार फिर से आप इस कार को नए अवतार में देखने वाले हैं. मारुति ने नई ऑल्टो की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हुई है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नई ऑल्टो में इंजन से लेकर डिजाइन तक में काफी बदलाव किए गए हैं. ऑल्टो के आने वाले नए वेरिएंट में पुराने मॉडल से काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.
कार में होंगे ये शानदार फीचर्स
इसे नया प्लेटफार्म और पावरट्रेन देने की बात भी सामने आई है. कार मॉड्यूलर हॉर्टक्ट प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी. यह कार अपने सेगमेंट में दूसरी कंपनियों की कारों को भी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएगी. ऑल्टो के दो एडिशन पहले ही पेश किए जा चुके हैं और यह वैरीएट थर्ड जनरेशन मॉडल होगा. इसमें नया k10C 1 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 89NM का पीक टॉर्क और 67 HP की पावर देता है.
ऑल्टो के थर्ड जेनरेशन मॉडल में बदलावों की काफी खबरें सामने आ रही है. मारुति सुजुकी नई आल्टो को सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर कार की तरफ आकर्षित हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!