अब Hyundai Exter को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्केट में आ रही टाटा पंच, देखें डिटेल

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट भी 10 लाख रूपये से कम है तो आज की यह खबर आपके लिए है. माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कुछ दिन पहले ही Hyundai Exter की एंट्री हुई है. इस कार ने आते ही मार्केट में खलबली मचाना शुरू कर दी है. इस कार की कीमत भी महज छह लाख रुपए है. मार्केट में इस कार के लॉन्च होने से इसे सीधे तौर पर टाटा पंच से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. अब टाटा मोटर्स की तरफ से भी पंच के नए सीएनजी वैरीअंट को लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

tata panch

लॉन्च होते ही यह कार मचाएगी मार्केट में खलबली

पंच सीएनजी को बीते ऑटो एक्सपो के दौरान भी पेश किया गया था. अब इस 4 मीटर एसयूवी के लांच होने से पहले कुछ ऑनलाइन डिटेल भी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में लीक हुई डिटेल के अनुसार, टाटा मोटर्स पंच के वैरीअंट में कुछ बदलाव किए गए हैं. अब तक हुंडई Exter अपने सेगमेंट में इकलौती माइक्रो एसयूवी थी जो पेट्रोल और इंजन के साथ सीएनजी का भी विकल्प ग्राहकों को ऑफर कर रही थी.

इस एसयूवी में ग्राहकों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा था. सीएनजी कारों को लेकर आम तौर पर सबसे बड़ी समस्या तो यहीं देखने को मिलती है कि कार की डिग्गी यानी कि बूट स्पेस के साथ लोगों को काफी कंप्रोमाइज करना पड़ता है.

अब ग्राहकों को नहीं करना होगा स्पेस से समझौता

अब टाटा की तरफ से अपनी सीएनजी कारों में इस प्रॉब्लम को दूर करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. टाटा पंच सीएनजी में वीडियो सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. अब आपको आगे से लगे स्पेस में किसी प्रकार का कोई भी समझौता नहीं करना पड़ेगा. टाटा पंच सीएनजी की सबसे खास बात यह है कि सीएनजी कार होने के बावजूद भी इसमें आपको अच्छा खासा बूट स्पेस मिल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit