जल्द बाजार में एंट्री लेगी दमदार एसयूवी Tata Blackbird, इन कारों को मिलेगी कड़ी टक्कर

ऑटोमोबाइल डेस्क, Tata Blackbird | टाटा मोटर्स जल्द ही अपने एक्सयूवी पोर्टफोलियो में एक और नई एसयूवी जोड़ने की तैयारी कर रही है. बता दें कि टाटा मोटर्स की तरफ से कथित तौर पर इस एसयूवी का नाम Tata Blackbird होगा. इस एसयूवी को लेकर मीडिया में भी कई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार एसयूवी कंपनी के Harrier मॉडल से नीचे पोजीशन करेगी.

tata

जल्द बाजार में एंट्री लेगी यह शानदार एसयूवी 

बाजार में यह मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा को टक्कर देती हुई नजर आएगी. पिछले काफी समय से इस कार के बारे में मीडिया में चर्चा हो रही है, परंतु अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सन का ही कुपे वर्जन होगी. इसमें कंपनी एडवांस फीचर के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकती है.

कंपनी की इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता के 4 सिलेंडर युक्त रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, वही डीजल वैरीअंट में 1.5 लीटर की क्षमता का रेवोटॉरक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. यह इंजन मैनुएल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से लैस होगी.

यह कूपे स्टाइल एसयूवी X1 प्लेटफार्म पर आधारित होगी, जो नेक्सान जैसा ही प्लेटफार्म है. ए पिलर, विंडस्क्रीन और फ्रंट डोर को मौजूदा नैक्सान से ज्यादा बड़ा बनाया जाएगा. इस कार में व्हीलबेस की वजह से ज्यादा केबिन और स्पेस मिल सकता है. इसके पीछे के दरवाजे मौजूदा नेक्सॉन से भी ज्यादा लंबे होंगे. इसके अलावा इसमें बेहतर लगेज स्पेस के साथ ही शानदार लेगरूम भी मिलेगा.

अभी तक इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें ड्यूल फ्रंट एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फॉर्स डिसट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल सकता है. यदि इस कार की कीमत की बात की जाए,  तो इस एसयूवी की कीमत हैरीयर से कम होगी और यह बाजार में हुंडई क्रेटा को जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit