Ola S1 एयर की प्री बुकिंग हुई शुरू, महज 999 रूपये में करवा सकते है बुकिंग; देखे कीमत

ऑटोमोबाइल डेस्क | ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से 22 जुलाई से Ola S1 एयर की प्री बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है. खरीददारों की तरफ से इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 999 रुपए में बुक करवाया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.09 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) Price में मिल रहा है. यह इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत हैं.

Ola S1 Scooter

31 जुलाई से यह ई- स्कूटर 10 हजार रुपए महंगा होने जा रहा है. भारतीय मार्केट में ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450S को टक्कर देगा जो 3 अगस्त को पेश किया जाएगा.

30 जुलाई के बाद कीमतों में होगी वृद्धि

S1 एयर बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने आज अपने ट्विटर हैंडल से इस बारे में बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ‘S1 एयर की खरीदी के लिए 28 जुलाई से 30 जुलाई तक परचेस विंडो 1,09,999 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खुलेगी. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी प्री बुकिंग करनी होगी. 31 जुलाई के बाद आपको इसके लिए 10 हजार रूपये ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगस्त माह में शुरू की जाएगी.

इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो यह फ्रंट सस्पेंशन होने वाला है. कुछ ही दिनों पहले इसके टूटने की खबरें आई थी. जिसके चलते कंपनी ने इसमें मोनो- शॉक के बजाय फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन- शॉक एब्जॉर्बर प्रदान किये है.

स्कूटर में मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में एक ट्वीट से दावा किया कि S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा का राइडिंग टेस्ट हो चुका है. कंपनी के अनुसार, ओला S1 एयर में परफॉरमेंस के लिए ओला हाइपर ड्राइव मोटर आती है जो 4.5 kWh की एक हब मोटर है. ये मोटर 11.3 hp की अधिकतम पावर और 58NM का टॉर्क उत्पन्न करती है. मोटर को पावर देने के लिए 3 kWh के बैटरी पैक से कनेक्ट किया गया है. जब बैटरी फुल चार्ज हो जाती है तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 125 किलोमीटर की दूरी कवर कर सकता है.

ई- स्कूटर की 90 kmph तक की टॉप स्पीड पकड़ सकता है. S1 एयर में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें S1 एयर एक LED हेडलैंप, 7 इंच टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, OTA अपडेट, रिमोट बूट लॉक/ अनलॉक और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स आते है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट भी दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit