नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी का मानना है कि देश में अगले कुछ सालों के दौरान ग्रीन मोबिलिटी सेगमेंट में काफी तेजी आएगी. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने बताया कि कंपनी की निकट भविष्य में सीएनजी वाहन लाने की योजना नहीं है.
स्कोडा लॉन्च करेगा भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक व्हीकल
वही बातचीत के दौरान जब कंपनी से प्रश्न पूछा गया कि क्या कंपनी देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी. जवाब में उन्होंने कहा कि हमें करना होगा, क्योंकि हम भारत में दीर्घकालीन भविष्य की योजना बना रहे है. कंपनी ने दावा किया कि 2030 तक बाजार में 25 से 30 फ़ीसदी इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा होगा. हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता नहीं है, हम अपनी भूमिका निभाए, इसलिए हम इलेक्ट्रिक व्हीकल को बाजार में लाएंगे.
हालिस ने कहा कि ऑडी और पोर्श जैसी फर्मो ने भारतीय बाजार में हाई एंड इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश शुरू कर दी है. वही स्कोडा की इलेक्ट्रिक व्हीकल को कब पेश किया जाएगा, इसके बारे में उन्होंने अभी कोई समय सीमा नहीं बताई. उन्होंने कहा कि अभी इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. फिलहाल कंपनी सीएनजी मॉडल की शुरुआत पर कोई भी योजना नहीं बना रही.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!