एडवांस फीचर्स के साथ Mahindra Scorpio Classic की मार्केट में दमदार एंट्री, इतनी होंगी क़ीमत

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो महिंद्रा आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. बता दे कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Mahindra Scorpio Classic SUV को लॉन्च कर दिया है. इसके S वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रूपये और S 11 वैरिएंट की कीमत 15.49 लाख रूपये है. अभी कुछ समय पहले ही भारत में स्कॉर्पियो -N एसयूवी को भी लॉन्च किया गया था, अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक और बड़ा धमाका करते हुए महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक को भी लॉन्च कर दिया है.

Mahindra Scorpio Classic

महिंद्रा ने अपडेट के साथ मार्केट में उतारी स्कॉर्पियो क्लासिक

नई स्कॉर्पियो क्लासिक का डिजाइन काफी हद तक पुरानी स्कॉर्पियो जैसा ही है. नए मॉडल के बदलाव में नए ट्विन पीक्स लोगो के साथ एक फ्रेस फ्रंट ग्रील, एक फॉक्स स्किड प्लेट के साथ एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर, टेल लैंप आदि शामिल है. महिंद्रा में अंदर से ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, हालांकि फोन मिररिंग कैपेसिटी के साथ 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है. स्कॉर्पियो क्लासिक में एक ब्लैक और बेज कलर का इंटीरियर दिया गया है. इस एसयूवी को तीन सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया गया है. इसमें दो 7- सीटर और एक 9 सीटर है.

एसयूवी में होंगे यह दमदार फीचर्स 

फीचर्स के तौर पर इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल आदि है. इस एसयूवी में सेफ्टी का भी विशेष ध्यान रखा गया है, महिंद्रा ने इसे दो एयर बैग के साथ पेश किया है. महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें रेड रेज़, नेपाली बैक,डीसेट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे शामिल है. वहीं इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें 2.2 लीटर जेन -2 mHawk डीजल इंजन पेश किया गया है, जो अधिकतम 132 PS का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit