ऑटोमोबाइल डेस्क | भारतीय वाहन निर्माता Tata Motors सनरूफ वैरीएट के साथ अपनी नई CNG कार को लांच करने वाली है इसको लेकर सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. यदि आप भी इन दिनों एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी कुछ दिन रुक जाइए. टाटा मोटर्स की तरफ से सनरूफ वैरीएट के साथ Altroz CNG को लांच किया जा सकता है.
कंपनी की तरफ से इसका अपकमिंग मॉडल को ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था. इस गाड़ी में सीएनजी टैंक के बाद भी आपको अच्छा खासा बूट स्पेस देखने को मिलेगा.आज की इस खबर में हम आपको इस अपकमिंग CNG गाड़ी से जुड़ी हुई खास बातें बताएंगे.
इसी महीने किया जाएगा लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो इस गाड़ी को इसी महीने डिलीवरी के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इसका मॉडल अन्य गाड़ियों से काफी अलग है, जिस वजह से इस गाड़ी को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है. यह गाड़ी सनरूफ फीचर से लैस होगी. अल्टरोज सीएनजी 15 वैरीएंट के साथ आएगी, जो इसे प्रीमियम हैचबैक बनाती है.
साथ ही, इसके 6 वैरीएंट में सनरूफ फैसिलिटी भी दी जाएगी. अल्टरोज सीएनजी लगभग पहले से मौजूद मॉडल के जैसी ही होगी. इसमें दो सीएनजी सिलेंडर लगाए गए हैं जो कार के बूट स्पेस को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर रहे. कंपनी ने पीछे से स्पेयर व्हील को भी हटा दिया है.
गाड़ी में होंगे ये धांसू फीचर्स
इसके टॉप वैरियंट में आपको सभी प्रमुख फीचर देखने को मिलेंगे. कंपनी ने अपनी इस कार में 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सी- पिलर्स पर लगे रियर डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, चमकदार ब्लैक फिनिश, टू- टोन सीट अपहोल्स्ट्री, सिल्वर फिनिश के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टाटा मोटर्स ने अल्टरोज सीएनजी के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है.
आप इस कार को मात्र 21 हजार रूपये में बुक करवा सकते हैं. इसको बुक करवाने के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप या फिर कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से संपर्क करना होगा. मई महीने में इस कार की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!