ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी टाटा मोटर्स की एसयूवी के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि कुछ खबरें ऐसी सामने आ रही है जिनमें दावा किया जा रहा है कि जल्द ही टाटा घरेलू बाजार मे नई एसयूवी को लांच कर सकता है. यह एसयूवी वर्तमान में बिकने वाली टाटा नेक्सन पर बेस्ड होगी. वही दावा किया जा रहा है कि यह टाटा नेक्सन से बड़ी होगी. भारतीय बाजारों में मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में कड़ा मुकाबला रहता है क्योंकि इसमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टोर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक जैसी कई कारें बाजार में मौजूद है. फिलहाल, इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है.
SUV देगी बाजार में सभी कारों को कड़ी टक्कर
ऐसे में टाटा की तरफ से कोशिश की जा रही है कि वह अपनी नई एसयूवी को इस मुकाबले में खड़ा करें. अब जल्द ही इन्ही कारों को टाटा की एक्सयूवी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी. टाटा की इस एसयूवी को फिलहाल ब्लैक बर्ड (काली चिड़िया) नाम से जाना जा रहा है. टाटा इसे अपने पोर्टफोलियो में सब -4 मीटर एसयुवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर के बीच में प्लेस कर सकती है. पिछले काफी समय से इसको लेकर बाजार में खबरें चल रही है. यह नेक्सन के समान X1 प्लेटफार्म पर आधारित हो सकती है.
जानिए क्या होगी शुरुआती कीमत
यदि इस कार के भारी हिस्से की बात की जाए तो इसमें नया डिजाइन किया गया फ्रंट और रियर मिल सकता है. इसमें 1 पिलर्स और फ्रंट डोर सहित स्टैंडर्ड नेक्शन के साथ बॉडी पैनल साझा किए जाने की भी उम्मीद है. इसके अलावा, इसमें 1.5 लिटर पैट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. यह इंजन नेक्सन के 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन से एडवांस होगा. इस कार की शुरुआती कीमत 11 लाख रूपये के आसपास होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!