जल्द भारतीय बाजारों में होगी टेस्ला कारों की एंट्री, 35 लाख की बजाय 20 लाख रूपये होंगी कीमत

ऑटोमोबाइल डेस्क | भारतीय बाजारों में जल्द ही एलन मस्क की टेस्ला की एंट्री हो सकती है. भारतीय बाजारों में इसके आने का रास्ता अब बिल्कुल साफ होता जा रहा है. पिछले काफी समय से टेस्ला के भारतीय बाजारों में आने की खबरें चल रही है परंतु उस समय सरकार के नियम और शर्त स्ट्रिक्ट थी. जिस वजह से इसकी एंट्री भारतीय बाजारों में नहीं हो रही थी.

Tesla Car

अब एक बार फिर से टेस्ला कारों की भारतीय बाजारों में एंट्री की चर्चा जोरो से हो रही है. खबरें सामने आ रही है कि टेस्ला कंपनी की तरफ से भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा गया है.

जल्द भारतीय बाजारों में हो सकती है टेस्ला कारों की एंट्री

इसमें हर साल 5 लाख यूनिट तैयार की जाएगी. इस कार की कीमत भी काफी अफॉर्डेबल होने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रूपये के आसपास हो सकती है. एक रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि टेस्ला अपनी कार चीन में तैयार कर रही है लेकिन अब वह भारत को एक्सपोर्ट के लिए एक बेहतर आधार के तौर पर देख रही है. जिससे कंपनी पेसिफिक देशों में भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को आसानी से बेच पाएगी.

भारतीय बाजारों में कार की कीमत

अमेरिकी बाजारों में टेस्ला कारों की कीमत 43,390 डॉलर होती है जो भारतीय रुपए में तकरीबन 35 लाख रूपये के आसपास है. भारतीय बाजारों में यदि इस कार को लांच किया जाता है तो यह कार आपको 20 लाख रुपए में उपलब्ध होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेस्ला सरकार के पास एक बेहतर प्लान के साथ आई है. ऐसा लग रहा है कि अबकी बार इसका रिजल्ट काफी अच्छा ही आएगा. इसके पीछे का बड़ा कारण लोकल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट का शामिल होना है.

कंपनी के साथ मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की भी बातचीत चल रही है. अब देखना होगा कि सरकार की तरफ से इस पर क्या रुख अपनाया जाता है. कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने मुलाकात की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit