ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जैसा कि आपको पता है कि साल 2023 अब समाप्ति की ओर है, इसमें महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं. जल्द ही नए साल की भी शुरुआत हो जाएगी. बड़ी-बड़ी कार कंपनियों की तरफ से ईयर एंड सेल के दौरान सीएनजी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. आज की इस खबर में हम आपको टॉप 3 CNG गाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाली है, जिस पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
एयर एंड सेल के दौरान इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर कैश डिस्काउंट
मारुति सुजुकी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. बता दे कि कंपनी की तरफ से अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कामपैक्ट सेडान स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा भी, सिलेरियो और एक्सप्रेसो के सीएनजी मॉडल पर भी 30 हजार और 25,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यदि आप भी 2- 3 दिन के अंदर नई गाड़ी खरीदते हैं, तो आप इस डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
इस लिस्ट में दूसरा नाम हुंडई का आता है. कंपनी की तरफ से अपनी सीएनजी गाड़ी पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट साथ ही 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, ग्राहकों को ग्रैंड i20 निओस के सीएनजी वेरिएंट पर भी 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. साथ ही, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉप्रोरेट डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है.
टाटा मोटर्स को देश की सबसे दिग्गज कार निर्माता कंपनी माना जाता है. इस कंपनी की तरफ से भी ईयर एंड सेल के दौरान कई गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस महीने टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट पर भी ग्राहकों को 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा, इस गाड़ी पर आपको 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!