ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी पेट्रोल की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज की खबर में हम आपको कम बजट में अच्छी माइलेज वाली कार के बारे में जानकारी देंगे. हम आपको उन गाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे जो देश में सबसे अधिक माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं.
सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारें
Tata Altroz : मजबूती के मामले में टाटा की गाड़ियों को काफी लोग पसंद करते हैं. यदि टाटा की गाड़ियों में अच्छी माइलेज भी मिल जाए तो इससे बढ़िया कोई कार नहीं हो सकती. टाटा मोटर्स की गाड़ी टाटा अल्ट्रोज देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाले कारों की सूची में शामिल है. कंपनी की तरफ से बड़ा दावा किया जा रहा है कि यह गाड़ी 1 लीटर में 26 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी.
Hyundai Grand i10 Nios : हुंडई ग्रैंड i10 Nios कार आपको डीजल, पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में मिल रही है. आज की इस खबर में केवल हम पेट्रोल इंजन देने वाली कारों की ही बात कर रहे हैं. यह कार देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है. इसको लेकर कंपनी की तरफ से दावा भी किया गया है कि यह गाड़ी 1 लीटर में 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है.
Maruti Suzuki Celerio : मारुति सुज़ुकी सेलेरियो पेट्रोल और सीएनजी दोनों में ही अच्छा माइलेज देती है. इस कार के पेट्रोल की बात की जाए, तो मारुति सेलेरियो 1 लीटर में 26.68 किलोमीटर तक ले जाने में सक्षम है. इस गाड़ी का एएमटी वेरिएंट सबसे अधिक माइलेज देने के लिए जाना जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!