पिछले महीने धड़ल्ले से बिकी यह कारें, Maruti की ब्रेजा ने की सबसे ज्यादा यूनिट सेल

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज की इस खबर में हमने 11 लाख रूपये से कम कीमत वाली एसयूवी की लिस्ट तैयार की है. बता दें कि यह कारे पिछले महीने धड़ल्ले से बिकी है. सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉन्पैक्ट एसयूवी कारों मे नई Brezza ने टॉप किया है. सितम्बर महीने में इस कार की 15,445 यूनिट सेल की गई. इसके अलावा टाटा, हुंडई एसयूवी को भी लोगों ने जमके खरीदा.

Maruti Brezza SUV Car

मार्केट मे रहा इन कारों का दबदबा

Maruti Suzuki की तरफ से हाल ही में भारत में Brezza 2022 को लांच किया गया था. इस कार ने लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मचा दिया. सितम्बर महीने में ही इस कार की 15445 यूनिट सेल हो गई. इस कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रूपये है. कंपनी को इस कार की 45,000 बुकिंग मिल चुकी है. ब्रेजा 2022 एसयूवी को 6 सिंगल टोन कलर और 3 ड्यूलटोन कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है.

Tata ने सितम्बर 2022 में नेक्सन की 14,518 यूनिट सेल की. पिछले साल इसी महीने इस कार की 9212 यूनिट सेंल की गई थी. टाटा नेक्सन ग्लोबल एनसीएपी से फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली मेड इन इंडिया वाहन है. एजेंसी की तरफ से Nexon का क्रैश टेस्ट किया गया और एसयूवी ने एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी के लिए अधिकतम पॉइंट हासिल किए. इसी वजह से टाटा नेक्सन को फाइव स्टार रेटिंग दी गई.

कंपनी ने सितंबर 2022 में Creta की 12,866 यूनिट बेची.  वहीं, पिछले साल इसी महीने में कार की 8,193 यूनिट सेल की गई थी. हुंडई क्रेटा पांच वैरिंएट E, EX, S, SX, और SX(O) में उपलब्ध है. यह 3 इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है. नेचुरल एसपीरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन क्रमश: 113 Bhp का पावर और 144 Nm और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit