अगले साल से बंद हो जाएंगी Honda की ये 5 गाडियां, यहाँ पढ़े लिस्ट और बंद होने की वजह

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप नए साल यानि 2023 में Honda की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी नहीं है. 1 अप्रैल 2023 से होंडा अपने पांच मॉडल्स को बंद करने जा रही है. इन गाड़ियों की लिस्ट में होंडा सिटी की कुछ मॉडल्स समेंत अमेज, जैज जैसी पॉपुलर गाड़ियों के नाम भी शामिल हैं.

honda car interior

1 अप्रैल 2023 से बंद हो जाएंगी ये गाड़ियां

  • होंडा सिटी 4th Gen
  • होंडा सिटी 5th Gen डीजल
  • होंडा अमेज डीजल
  • होंडा जैज
  • होंडा डब्ल्यूआर-वी

ये सभी गाडियां 1 अप्रैल से भारत में बंद हो जाएगी. भले ही चौथी पीढ़ी की जैज विदेशों में बेची जाती है लेकिन भारत को यह कभी नहीं मिली. जैज ने अपना डीजल पावरट्रेन खो दिया था और प्रीमियम हैचबैक के साथ पेट्रोल इंजन की लोकप्रियता के कारण इसे केवल पेट्रोल विकल्प में पेश किया गया था.

गाड़ियां बंद होने की वजह

जब भारत सरकार ने BS4 नॉर्म को चेंज करके BS-6 नार्म को लागू किया था तो ठीक इसी तरह उस समय भी कई गाड़ियों को बंद किया गया था. अब BS-6 एमिशन नार्म का दूसरा चरण 1 अप्रैल 2023 को लागू होने वाला है. जिसके तहत भारत में 17 गाड़ियों को बंद कर दिया जाएगा, जिसमें होंडा की कई गाड़ियों के नाम शामिल है. एमिशन नॉर्म जब भी बदलता है तो व्हीकल मैन्यूफैक्चर्स को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit